उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर 23 के संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी
बीसीसीआई के आगामी घरेलू सत्र के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने महिला टीमों को तैयार करने के लिए कैंप शुरू कर दिए हैं। सीनियर महिला टीम के बाद अब अंडर-23 महिला टीम के संभावित खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाना है। कैंप के लिए 22 से 25 अक्तूबर किए गए ट्रायल के बाद खिलाड़ियों की सूची फाइनल की गई है। कैंप में 25 खिलाड़ियों को चुना गया है, जबकि 9 खिलाड़ी स्टैंडबाई में रखे गए हैं।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि सीनियर महिला और अंडर-23 महिला वर्ग के मैच एक ही समय पर होने की स्थिति में स्टैंडबाई में रखे गए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। सीनियर टीम में शामिल अंडर-23 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी सीनियर टीम से ही जुड़े रहेंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।