होंठों पर लिपिस्टिक, माथे पर बिंदिया, बदन में सलवार और नाइटी, एयरपोर्ट अधिकारी का इस श्रृंगार में मिला शव
एयरपोर्ट अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में उनके कमरे से बरामद किया गया। इसमें भी आश्चर्यजनक बात ये है कि मृतक महिला के श्रृंगार में मिला। उसके होठों पर लिस्पटिक, माथे पर बिंदी थी। बदन पर ब्लाउज, सलवार और नाइटी थी। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या। जांच में ही ये तथ्य सामने आएंगे। फिलहाल चर्चा ये है कि आखिर ये गेटअप क्यों किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना उत्तराखंड की है। पिथौरागढ़ के ग्राम कांडा निवासी 35 वर्षीय आशीष चौसाली पुत्र खीमा नंद चौसाली उधमसिंह नगर जिले में स्थित पंतनगर एयरपोर्ट में असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल पद पर तैनात थे। वह एयरपोर्ट परिसर में ही मिले आवास में रहते थे। आशीष की लाश कमरे में फंदे से झूलती मिली। खास बात यह है कि अपने आखिरी गेटअप में उन्होंने महिलाओं की तरह श्रृंगार क्यों किया। उनके जानने वालों का कहना है कि आशीष का ऐसा नेचर उन्होंने कभी फील नहीं किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अधिकारी की मौत का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के पिथौरागढ़ में रहने वाले परिजनों को दे दी गई है। बताया गया कि रात को आशीष ने अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ खाना खाया। फिर अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोमवार सुबह नौ बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो रिश्तेदार और दोस्त ने उसका दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उन्हें फोन मिलाया गया। जब दरवाजा भीतर से नहीं खुला तो किसी तरह दोनों भीतर गए। भीतर का नजारा देख कर दोनों चौंक गए। आशीष ने लड़की का वेश धरा था और माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाई थी और वह पंखे से चुन्नी के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक का लिखा किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक आशीष की पत्नी आशा केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में शिक्षिका है और उनकी एक ढाई साल की पुत्री है। आशीष ने आत्महत्या की है या फिर इस घटना के पीछे किसी का हाथ है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आशीष के भांजे आकाश और दोस्त भरत को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। दोनों ने ही आशीष को पहले कभी ऐसे नहीं देखा था। क्या इसके पीछे की वजह मनोवैज्ञानिक भी हो सकती है। या फिर आशीष किसी डिसऑर्डर से जूझ रहे हों। ये सब जांच का विषय है। उनके शरीर पर किसी भी तरह की चोट का कोई निशान नहीं मिला है। ऐसे में हत्या की संभावना भी कम हो जाती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।