वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी अनिल वर्मा को लायंस क्लब इंटरनेशनल ने किया सम्मानित, 138 बार कर चुके हैं रक्तदान
इस बार अनिल वर्मा ने कोरोना काल में पिछले साल 31 मार्च 2020 से लगातार कोरोना योद्धा के रूप में लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना वह लगातार कोरोना योद्धा के रूप में जनता के बीच जाकर थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि के जरिये लोगों के स्वास्थ की जांच कर रहे हैं। अपनी तरफ से गरीब लोगों को खाद्य सामग्री व भोजन बांटने में भी उन्होंने योगदान दिया।
अनिल वर्मा वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी भी हैं और यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन भी हैं। अनिल वर्मा की ओर से की गईं अतुलनीय सेवाओं एवं विशिष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब ने उन्हें कोरोना वॉरियर्स एप्रीशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान लायंस क्लब देहरादून (मैन) की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर भेंट किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।