करंट लगने से बिजली के पोल पर लटक गया लाइनमैन, पुलिस ने बचाया, नदी में कूदकर लापता हुआ एक व्यक्ति

देहरादून में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल में बिजली के खंभे मे लाइन की मरम्मत कर रहा एक कर्मचारी करंट लगने से पोल पर ही चिपक गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया। उसे उपचार के लिए देहरादून रेफर कर दिया गया है। वहीं, त्यूनी क्षेत्र में एक व्यक्ति के यमुना में छलांग लगाने की सूचना है। उसका पता नहीं चल पाया है।
विकासनगर पुलिस के मुताबिक किसी ने कुल्हाल चौकी पुलिस को सूचना दी कि रिवर व्यू रिसोर्ट के पास बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी लाइन में कार्य कर रहे थे। इसमें एक व्यक्ति को करंट लग गया और वह पोल पर ही लटक गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले बिजली की लाइन को बंद कराया। इसके बाद रस्सी की सहायता से उक्त व्यक्ति को नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि किसी ठेकेदार के कर्मचारी बिजली की लाइन में काम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे के दौरान पोल पर चढ़े व्यक्ति को करंट लग गया। उसे देखकर दूसरे मजदूर डर के मारे भाग गए। वहीं, वह झटका लगने से उसके शरीर पर सुरक्षा के लिए बांधी गई रस्की बिजली के तारों पर उलझ गई और वो वहीं लटक गया। पुलिस ने पहले बिजली बंद कराई। फिर स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा। इसके बाद उसे विकासनगर स्थित लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया। करंट लगने से घायल व्यक्ति धर्म सिंह पुत्र गुलीराम निवासी जाटोवाला बेहट सहारनपुर निवासी है।
वहीं, त्यूनी में एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी। त्यूनी पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की गैस गोदाम के पास एक व्यक्ति नदी मे डुब रहा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष त्यूणी मय फोर्स के घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई। जो डूब गया। पुलिस ने उसकी काफी खोज बीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।