सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू, राबड़ी और मीसा भारती, सभी 16 आरोपियों को मिली जमानत
बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य 14 के खिलाफ सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। इस मामले में आज लालू प्रसाद के परिवार की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। लालू यादव, रावड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे। सीबीआई कोर्ट ने तीनों के साथ ही सभी को जमानत दे दी है। इस दौरान कोर्ट में सीबीआई ने जमानत का विरोध नहीं किया। सीबीआई ने कहा कि उसकी जांच पूरी हो गई है। यदि आगे पूछताछ करनी होगी तो उन्हें बुला लिया जाएगा। ऐसे में तीनों को 50 हजार के निजी मुचलकों पर कोर्ट ने जमानत देने के आदेश दिए। मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। कोर्ट परिसर में लालू प्रसाद यादव को व्हीलचेयर पर देखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने से संबंधित है। यह मामला तब का है, जब लालू प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें आरोप लगाया गया है कि बदले में उम्मीदवारों ने सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से राजद प्रमुख प्रसाद, तत्कालीन रेल मंत्री के परिवार के सदस्यों को प्रचलित बाजार दरों के पांचवें हिस्से तक अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेच दी। इसी मामले में विहार के डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव को भी तीन बार सीबीआइ पूछताछ के लिए नोटिस दे चुकी है, लेकिन वह पेश नहीं हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
20 से ज्यादा स्थानों पर हुई थी छापेमारी
इससे पहले लैंड फॉर जॉब स्कैम में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों में दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पटना में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी। लालू यादव की बेटियों के घर पर ईडी ने रेड डाली। इसी के साथ, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित तेजस्वी के घर भी ईडी ने छापेमारी कार्रवाई की और कई अहम दस्तावेज जब्त किए। ईडी की रेड के एक दिन बाद ही सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छापेमारी में मिला ये सामान
एजेंसी के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छापों के दौरान, 53 लाख रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात को जब्त किया गया है। ईडी की रेड पर राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आरजेडी के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन बीजेपी राजनीतिक विरोधियों के साथ हिसाब चुकता करने के लिए सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों को स्क्रिप्ट प्रदान कर रही है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।