उत्तराखंड की कोविड सेनानी नर्सों को मिलेगा माँ नंदा देवी सेवा सम्मान, यहां भेजें नामांकन को विवरण
उत्तराखंड में मां नंदा देवी सेवा सम्मान के पात्रों की चयन प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। ये पुरस्कार पूर्व सांसद (राज्यसभा सदस्य) तरुण विजय की ओर से हर साल दिया जाता है।

पूर्व सांसद तरुण विजय ने बताया कि इस बार ये पुरस्कार कोविड सेनानी नर्सों को दिया जाएगा। राज्य सरकार का मेडिकल विभाग कोविड सेनानी सेवभावी नर्सों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश के समस्त सेवा संगठनों से इस सम्बंध में सेवा भावी नर्सों के नामांकन के लिए विवरण तुरंत जिला चिकित्सा अधिकारी को भेजने का अनुरोध है। इसमें नर्स का नाम, कार्य विवरण तथा नामांकनकर्ता का परिचय व मोबाइल नम्बर भेजें। उन्होंने बताया कि उन्हें विवरण की सीधे मेल भी की जा सकती है। उनकी मेल आइडी-tarunvijay2@yahoo.com है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।