खटीमा गोलीकांड की बरसीः सीएम धामी ने की कई घोषणाएं, दून में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, किया रक्तदान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर के खटीमा में शहीदों को नमन किया। शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम शहीदों के शब्दों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। सीएम धामी ने कहा हम आंदोलनकारियों के अनुरूप राज्य बनाने के लिए आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड को हिंदुस्तान का आदर्श राज्य बनाएंगे। राज्य आंदोलनकारियों के पुनः चिह्नीकरण संबंधी शासनादेश जारी किया जाएगा। 31 दिसंबर तक उसकी डेट लाइन होगी। उन्होंने कहा कि पेंशन के मामले में आश्रितों को भी पेंशन प्रदान की जाएगी। सरकारी सेवा से आंदोलनकारियों को हटाने के उच्च न्यायालय के जो आदेश पारित किए गए हैं। इस संबंधी उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका की जाएगी। आगे भी पैरवी की जाएगी। वहीं, देहरादून में आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का आयोजन आंदोलनकारी मोहन खत्री की ओर से किया गया।
सीएम ने कहा कि एक सितंबर 1994 का दिन नहीं भूल सकते। जब निहत्थे आंदोलनकारी राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उस दिन यहां लाठीचार्ज हुआ और गोलीकांड हुआ। हम सबके जेहन में है। उस दिन को प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस, शहादत दिवस, स्मरण दिवस के रूप में मनाते हैं। सभी शहीदों को नमन। जिनके कारण ये ये राज्य प्राप्त हुआ। शहीदों के परिजनों का सम्मान करके खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।
सीएम ने कहा कि मैं मुख्य सेवक के रूप में आपसे कहना चाहता हूं कि हम शहीदों के शब्दों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उत्तराखंड राज्य की जन्मभूमि है तो मेरी विधानसभा खटीमा। हमें राज्य इसी बलिदानों के कारण मिला है। हम शहीदों के सपनों को साकार करना चाहते हैं। हर बार यहां घोषणा होती है, हर साल याद किया जाता है। आज खुशी है कि हमारा शहीद स्मारक बनने की प्रक्रिया में तैयार हो गया है। हम ऐसा उत्तराखंड बनाएं, जिसके लिए शहीदों ने बलिदान दिया। मेरी विधानसभा खटीमा उत्तराखंड राज्य की जन्मभूमि है। हमें राज्य इसी बलिदानों के कारण राज्य मिला है।
स्व. रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य तिथि पर किया रक्तदान, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून, में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आन्दोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड के शहीदों को कचहरी स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजली दी। साथ ही राज्य आन्दोलन में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया।
आज सुबह प्रातः साढ़े दस बजे से ही राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक में जमा होना शुरू हुए और सभी ने खटीमा के शहीदों को याद में नारे लगाए। इस मौके पर जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने सरकार और सीबीआइ से न्याय की मांग की। कहा कि राज्य गठन के बाद भी खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर देहरादून के शहीदों को आज तक न्याय नही मिला। साथ ही खटीमा में 21 वर्ष बाद भी शहीद स्मारक नही बन पाया।
सुरेश नेगी व पूरण सिंह लिंग्वाल ने कहा कि आज भी खटीमा में शहीद के परिजन अपनी पेंशन को जिला प्रशासन के पिछले दो वर्षो से चक्कर लगा रहे है। द्वारिका बिष्ट व निर्मला बिष्ट ने कहा कि हम अंतिम सांस तक अपने शहीदों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करते रहेंगे। साथ ही अब तक की सरकारो ने कभी राज्य आन्दोलनकारियों की कभी ईमानदारी से सुध नही ली।
श्रद्धांजली व रक्तदान शिविर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, मोहन खत्री, प्रदीप कुकरेती, पूर्ण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, रामलाल खंडूड़ी, सतेन्द्र भंडारी, विनोद असवाल, वीर सिंह रावत, प्रमोद नेगी, धर्मेन्द्र रावत, जगदीश कुकरेती, सुरेन्द्र सजवाण, संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से जसबीर सिंह रेनोत्रा, सेवासिहं मठारू, सरदार जीएस जस्स्ल, एस एस खेरा, आशा टमटा, मंजु शास्त्री, जितेन्द्र डण्डोना, सुशील त्यागी, मुकेश नारायण शर्मा, दिनेश भणडारी, मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, पूर्व विधायक जोत सिंह, राजकुमार, हीरा सिंह बिष्ट, कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेद्र प्रताप, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व प्रभुलाल बहुगुणा के साथ ही रेडक्रास के चेयरमैन डा एम एन अंसारी, सचिव सुभाष चौहान, अनिल वर्मा, एवं दून मेडिकल कालेज की टीम के सदस्य व सतेन्द्र नोगाई, सुमित थापा (बंटी) राजेश पान्थरी, सुरेश कुमार, प्रभात डण्डरियाल, महेन्द्र रावत (पार्षद), सुशांत वोहरा (सोमीन्द्र), शीशपाल बिष्ट, सुदेश सिंह, राहुल राणा, अतुल राणा आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर कुल 43 युवाओं ने रक्तदान किया। इनमें युवा नौजवान प्रथम बार रक्तदान देने में केशव खत्री एवं निशा जैन के साथ रक्तदान देने वालो में वीर सिंह रावत, प्रदीप कुकरेती, राहुल भण्डारी, रमेश चन्द, महेन्द्र सिंह,सतेन्द्र नौगाइ आदि शामिल थे। कार्यक्रम में सुमित थापा, भूपेश नेगी, धर्मेन्द्र रावत, प्रमोद पंत, धनीराम नेगी, पुष्पलता सिल्माणा, निर्मला बिष्ट, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, सुलोचना गुंसाई, सरोज रावत, द्वारिका बिष्ट, सरोजनी रावत, गीता बिष्ट, देवेश्वरी रावत, शकुन्तला मुन्डेपी, भुवनेश्वरी कठेत, उमा गुप्ता, रेखा नेगी, मनोज ध्यानी, सरिता गौड़, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।