ग्राफिक एरा में केन्द्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चों ने प्रयोगशालाओं में देखा तकनीकों का भविष्य

देहरादून में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्राफिक एरा की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में एयरोस्पेस, एआई व मशीन लर्निंग से सम्बन्धित तकनीकों की जानकारी ली। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में साइंस एंड इंजीनियरिंग आउटरीच प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हाथी बढ़कला केन्द्रीय विद्यालय न. 1 के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जाकर नवीनतम तकनीकों और उपकरणों को देखा व उनके बारे में विशेषज्ञों से जानकरी ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एयरोस्पेस मॉडलिंग लैब, सेंटर आॅफ एक्सिलेंस इंडस्ट्रियल रोबोट 3-डी प्रिंटिग प्रयोगशालाओं में छात्र-छात्राओं ने खासी दिलचस्पी दिखाई। इस अवसर पर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुधीर जोशी ने छात्र-छात्राओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी और इसके एआई एप्लिकेशन के बारे में विस्तार से बताया। कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की शिक्षिका गरिमा शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रेरित करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेण्ट आॅफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ने कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के सहयोग से किया। कार्यक्रम में संयोजक डा. राजेश पी. वर्मा, डा. रितविक डोबरियाल, आलोक कुमार और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।