Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 3, 2025

उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान की सफलता का दावा, 21 दिनों में एक लाख से ज्यादा मिस कॉल, लोगों से कहा शुक्रिया

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का-उत्तराखंड में भी केजरीवाल, अभियान को जोरदार सफलता मिलने का दावा किया गया है। आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि 21 दिनों में पार्टी को एक लाख से अधिक मिस कॉल मिली।


उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का-उत्तराखंड में भी केजरीवाल, अभियान को जोरदार सफलता मिलने का दावा किया गया है। आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि 21 दिनों में पार्टी को एक लाख से अधिक मिस कॉल मिली। 70 विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं की ओर से चलाया जा रहा अभियान आधे समय में ही लक्ष्य को पूरा कर गया। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता को शुक्रिया कहा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” सदस्यता अभियान को 1 फरवरी को 70 विधानसभाओं के लिए हरी झंडी दिखाई थी। इस अभियान के तहत 45 दिनों में 1 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाने का लक्ष्य था। आप नेताओं का दावा है कि जनता के भरपूर समर्थन और आप कार्यकर्ताओं की मेहनत से महज 21 दिनों में आम आदमी पार्टी के इस सदस्यता अभियान में 1 लाख से ज्यादा मिस कॉल आ चुकी है। इससे कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है और अभी भी अभियान को पूरे 45 दिन चलना है। आप कार्यकर्ता लगातार 70 विधानसभाओं में वीडियो वेन के जरिये घर घर जाकर आप की नीतियों से लोगों को अवगत कर रहे। उन्हें जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है ।
आप नेता रवींद्र जुग रान ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 1 फरवरी को शुरू हुए उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान में सदस्यता के लिए अब तक 103762 मिस कॉल आई है। इसकी संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। इस संबंध में उन्होंने जिलेवार आंकड़े भी जारी किए। जो इस प्रकार हैं।-
अल्मोड़ा में 8850,
बागेश्वर में 3758,
चमोली में 3313,
चम्पावत में 2409,
देहरादून में 16228,
हरिद्वार में 14838,
नैनीताल में 10569,
पौड़ी में 9653,
पिथौरागढ़ में 3650,
रुद्रप्रयाग में 2598,
टिहरी में 8859,
यूएस नगर 17366,
उत्तरकाशी 1671
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक सभी 70 विधानसभाओं में 6500 जनसभाओं के लक्ष्य में से 2540 जनसभाएं आप कार्यकर्ता कर चुके हैं। अभी भी सभी विधानसभाओं में लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। आप प्रवक्ता ने बताया इस अभियान से जुड़ी हर डिटेल को रोजाना मॉनिटर किया जा रहा ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आप पार्टी से जुड़े लोगों ने उत्तराखंड की जनता का शुक्रिया अदा भी किया। आप के प्रति बढ़ते जनाधार को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता अब और जोश से इस अभियान में जुड़ गए। इस अभियान के तहत
7669007669 नम्बर पर मिस कॉल के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पार्टी से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर मिस कॉल्स कर पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है। आप नेता रवींद्र जुग रान ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोई भी आप की सदस्यता लेना चाहते हैं तो इस नम्बर पर मिस कॉल कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप नेता ने कहा अभियान की शुरुवात से पहले वह और डॉक्टर यूनुस चौधरी जैसे लोग आप से जुड़ गए थे। अब वह भी समाज के जुड़े लोगों से आप की नीतियों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वह भी आप की नीतियों से प्रभावित होकर आप के परिवार में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने कहा अब उत्तराखंड का आम जनमानस भी मन बना चुका है अबकी बार बदलाव की राजनीति तीसरे विकल्प के लिए होगी। इसके लिए आप पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा ।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में इसी अभियान के तहत समाज से जुड़े कई सामाजिक व राजनैतिक लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इससे आने वाले समय में आप को उत्तराखंड में मजबूती मिलेगी। इससे आप एक बेहतर विकल्प बनकर उत्तराखंड की जनता के हित मे काम करने को प्रतिबद्ध है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान की सफलता का दावा, 21 दिनों में एक लाख से ज्यादा मिस कॉल, लोगों से कहा शुक्रिया

  1. Aap bahut Shaandar kaam kar rahe hai.
    Jaisa aap kaam kr rahe hai waisa sab journalist ko karna chahiye. Aap bas aise he kaam karte jayen.
    Meri liye koi help ho to jarur bataye.
    Wonderful independent journalist.

    Thank You Very Much

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page