देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखना सभी देशवासियों का परम कर्तव्यः सूर्यकांत धस्माना
केवल ध्वजारोहण करने राष्ट्रगान गाने व जय हिंद के नारे लगाने से हमारा राष्ट्र के प्रति दायित्व पूरा नहीं हो जाता, बल्कि जो आजादी हमारे पुरखों के बलिदान त्याग व संघर्षों से हमें मिली है, उसकी रक्षा मनसा वाचा कर्मणा से करना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है। यह बात आज मंगला देवी इंटर कालेज ईसी रोड, स्नेहा दून अकैडमी गोविंदगढ़, संगम बिहार, सत्तों वाली घाटी, आंबेडकर महासंघ कांवली व शास्त्रीनगर मुस्लिम बस्ती में ध्वजारोहण कार्यक्रमों में तिरंगा फहराने के दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने संबोधन में कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत हमारा अनेकता में एकता का सिद्धांत है जो हमारे पुरखों ने हमें विरासत में दिया है। धस्माना ने कहा कि कुछ शक्तियां हैं जो देश में धर्म जाती क्षेत्र वा भाषाई आधार पर देश को बांटना चाहती हैं उन शक्तियों के खिलाफ हम सब को एक हो कर लड़ना है और उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर मंगला देवी इंटर कालेज प्रधानाचार्य आर बी पंत, प्रबंधक लोकेश बहुगुणा, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, स्नेहा स्कूल के चेयरमैन हरि राव, राजेश पुंडीर, अवधेश कथिरिया, शुभम सैनी, संजय भारती, इकराम, राजेंद्र सिंह राज, सलीम अंसारी, सोनू काजी, अंजू भारती, मेहमुदन समेत बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों और क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।