कंगना रनौत के बयान देश के किसानों, पूरे सिख समाज को अपमानित और आहत करने वाले: अमरजीत सिंह

उत्तराखंड यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के हाल ही में दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के बयान देश के किसानों और पूरे सिख समाज को अपमानित करने वाले हैं। इससे किसान और सिख समाज आहत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में अमरजीत सिंह ने कहा कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर देश का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। उन्होंने किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और प्रदर्शन स्थलों पर रेप और हत्याएं हो रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान असहनीय हैं। साथ ही किसानों को आहत करने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि साथ ही, कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” को लेकर सिख समुदाय में गहरी नाराजगी है। फिल्म के ट्रेलर में सिखों को नफरत का पात्र और निर्दयी, जालिम के रूप में चित्रित किया गया है। इस ट्रेलर में ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण भी गलत और आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पिछले कुछ वर्षों से लगातार सिख विरोधी बयान देती आ रही हैं। उन्होंने सिखों को कभी खालिस्तानी, उपद्रवी, अलगाववादी और देशद्रोही करार दिया, तो कभी सिख महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यूनाइटेड सिख फेडरेशन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज पर पूरी तरह से रोक लगाने का आग्रह करता है। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों से भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अमरजीत सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को भारत की आजादी से पहले और आजादी के बाद से लेकर आज तक सिख समाज की देश के प्रति कुर्बानियों और देश सेवा में उनके अद्वितीय योगदान के बारे में इतिहास पढ़ना और जानना चाहिए। सिख समाज ने केवल देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम गौरवान्वित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के समस्त सिख समाज की ओर से देशवासियों, अमन पसंद लोगों और न्याय के समर्थकों से अपील की जाती है कि वे इस फिल्म का बहिष्कार करें। साथ ही सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वह फिल्मकार और सांसद कंगना रनौत के खिलाफ उनके हेट स्पीच के तहत दिए गए बयानों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करे। साथ ही ऐसी फिल्मों पर रोक लगाए जो समाज में नफरत फैलाती हैं और समुदायों को विभाजित करती हैं। सरकार को इस मामले में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।