राज्य सभा के लिए कल्पना सैनी कल करेगी नामांकन, भाजपा ओबीसी मोर्चा ने उन्हें टिकट देने का किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा के लिए नामित अधिकृत प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी मंगलवार 31 मई की दोपहर दो बजे विधानसभा में नामांकन दाखिल करेंगी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ये जानकारी दी। नामांकन से पूर्व 12 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक मे बुलाया गया है। नामांकन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
डॉ. कल्पना सैनी उत्तराखंड से राज्यसभा जाने वाली दूसरी महिला होंगी। इससे पहले कांग्रेस ने मनोरमा डोबरियाल शर्मा को राज्यसभा भेजा था। उनकी मृत्यु के बाद राज बब्बर को राज्यसभा भेजा गया। बता दें कि डॉ. कल्पना सैनी उत्तराखंड से अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। यह सीट राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल खत्म होने के कारण खाली हो रही है। उनका कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हो रहा है। वैसे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है। वहीं, 10 जून को मतदान होना है और उसी दिन नतीजा आएगा।
बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने किया स्वागत
कल्पना सैनी को राज्यसभा का टिकट देने पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने स्वागत किया। रुड़की में ईदगाह चौक स्थित के होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि उत्तराखंड में राज्यसभा सीट पर भाजपा ने डॉ. कल्पना सैनी को टिकट देकर समस्त ओबीसी समाज का मान बढ़ाया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए जो कार्य किये हैं, उसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी। अपनी केबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी समाज से लिये, नीट में 27 प्रतिशत का आरक्षण देने के साथ अनेक योजनाएं ओबीसी के लिए चलाई गई।
उन्होंने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी समाज का सदैव सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं। पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि सैनी समाज की मांग थी कि हमारा कोई प्रतिनिधित्व राज्यसभा और लोकसभा में नही था अब भाजपा संगठन ने इस मांग को पूरा किया तो वह प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा से प्रत्याशी बनाया। उन्हें प्रत्याशी घोषित नही किये जाने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैंसले का स्वागत करते हैं। सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरी, जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, डॉ. नाथीराम सैनी, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।