कोरोना की वैक्सीन लगाते टीवी पर लाइव नजर आए जो बाइडन, बोले-डरने की कोई बात नहीं

कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक विश्वास भी है और भ्रांतियां भी फैल रही हैं। कई लोग टीका लगाने को लेकर आशंकित है। लोगों में टीके के प्रति विश्वास जगाने के लिए अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन को खुद आगे आना पड़ा। 78 साल के बाइडेन ने लाइव टीवी पर कोरोना की वैक्सीन लगाई। नेवार्क के क्रिस्टीना अस्पताल में उन्होंने वैक्सीन को लगाया। उनकी पत्नी जिल बाइडेन भी पहले इस वैक्सीन को लगवा चुकी हैं।
बाइडेन ने फाइजर के टू-डोज रेजीमेन का अभी पहला शॉट लिया है और उन्होंने कहा कि वो अगले शॉट को लेकर उत्साहित हैं। बाइडेन 20 जनवरी को औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति पद संभालेंगे। अमेरिका में कोरोनावायरस अब तक 318,000 लोगों की जान ले चुका है। इस बीच कोरोना का दूसरा रूप स्ट्रेन भी ब्रिटेन में नजर आया। इसे देखते हुए ब्रिटेन में लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं, कई देशों ने ब्रिटेन के लिए फ्लाइट निरस्त कर दी हैं। कोरोना का नए रूप सामने आने के बाद अब जो वैक्सीन बनी है, उसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अभी तक चिकित्सक और वैज्ञानिक मान रहे हैं कि जो भी वैक्सीन तैयार हो रही है, वो कारगार होगी।
इससे पहले अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी भी पिछले सप्ताह वैक्सीन लगवा चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप खुद कोरोना से संक्रमित हुए, लेकिन उन्होंने अभी तक खुद वैक्सीनेशन में हिस्सा नहीं लिया है।
ट्रंप कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, ऐसे में वो इस बात का हवाला दे रहे हैं कि कोरोना से ठीक होने के बाद उनमें अपने आप इसके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता आ चुकी है। हालांकि, अपनी तरफ से उन्होंने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने या फिर इसे लेकर कोई कैंपेन करने के भी कोई फिक्र नहीं दिखाई है। उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी इस मुद्दे से दूर ही नजर आ रही हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।