Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 24, 2024

आईपीएल 2023 में जियो सिनेमा को मिली ब्लॉकबस्टर ओपनिंग, लाइव प्रसारण देखने को आन कर सकते हैं मनपसंद का कैमरा

इस बार टाटा आईपीएल 2023 जियो सिनेमा में प्रसारित किया जा रहा है। इसमें दर्शकों के लिए एक नई बात ये है कि लाइव मैच के दौरान आप अपनी पसंद का कैमरा भी खोल सकते हैं। इसमें एक कैमरे से ऊंचाई से मैदान का दृष्य देख सकते हैं, तो दूसरे कैमरे से आप स्टंप में बैट्समैन और विकेटकीपर की गतिविधियां देख सकते हो। यही नहीं, दूसरे कैमरे से बालर के एक्शन को देखा जा सकता है। इसी तरह कई कैमरों का आप्शन आपको मिलेगा और आप अपनी मनपसंद के हिसाब से कैमरे को आन कर सकते हो। पर सच्चाई ये भी है कि जो कमेंट्री का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। उसमें ही आपको मैच का मजा आएगा। इसी तरह एक साथ कई भाषाओं में आपको कमेंट्री सुनने को मिल जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तीन दिन के भीतर मिले 147 करोड़ वीडियो व्यूज
31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरूआत हुई। आईपीएल के ऑफिशियल स्ट्रीमर, जियो सिनेमा को ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मिली है। प्लेटफॉर्म का दावा है कि उसे तीन दिनों में 147 करोड़ वीडियो व्यूज मिले है, जो पिछले पूरे सीजन IPL 2022 की डिजिटल व्यूअरशिप से ज्यादा है। पिछले साल IPL को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। यह ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 से भी ज्यादा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रही स्थिति
31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच सीजन के शुरुआती मैच में, जियो सिनमा ने 1.6 करोड़ दर्शकों के पीक को हासिल किया। एक ही दिन में 2.5 करोड़ से ज्यादा ऐप डाउनलोड भी किए गए। शुरुआती हफ्ते में कुल मिलाकर नए दर्शकों की संख्या 10 करोड़ रही, जबकि नए ऐप डाउनलोड 5 करोड़ को पार कर गए। प्लेटफॉर्म ने बताया कि दर्शकों ने प्रति मैच औसतन 57 मिनट खर्च किए। ये पिछले सीजन के पहले तीन मैच की तुलना में 60 फीसद ज्यादा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

4K क्वालिटी और 12 लैंग्वेज में आईपीएल की स्ट्रीमिंग
इस बार 4K क्वालिटी और 12 लैंग्वेज में IPL की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश सहित 9 लैंग्वेज में मैच टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। जियो सिनेमा IPL 2023 का ऑफिशियल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। टीवी के ब्रॉडकास्टिंग राइट स्टार को मिले है। 59 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जियो यूजर नहीं, तो मत होना निराश
अगर आप जियो यूजर नहीं है तो भी आप जियो सिनेमा पर IPL का मजा ले सकते हैं। इसके लिए बस आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। फ्री में IPL मैच देखने के 2 तरीके हैं। पहला-जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करके। दूसरा-आप सीधे जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

60 फीसद ऐड सेल्स पर कब्जा कर सकता है जियो
जियो सिनेमा ऐड सेल्स के मामले में डिज्नी स्टार पर हावी हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायकॉम18 के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म आईपीएल 2023 तक जनरेट टोटल ऐड रेवेन्यू का 60% ग्रैब कर सकता है। यह पहली बार है कि IPL को वायकॉम18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसने टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकार 23,758 करोड़ रुपए में हासिल किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्टार ने किया इतना पेमेंट
मीडिया पार्टनर्स एशिया प्रोजेक्ट्स के अनुसार, स्टार इंडिया की आईपीएल 2023 ऐड सेल्स 200-220 मिलियन डॉलर के करीब होगी, जबकि जियोसिनेगा की ऐड सेल्स 330-350 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। ऐसा पहली बार होगा जब डिजिटल ऐड रेवेन्यू टीवी ऐड रेवेन्यू को पार कर जाएगा। स्टार ने IPL के 5 साल के टीवी राइट के लिए 23,575 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

20 से ज्यादा ब्रांडों में जियो की पार्टनरशिप
कंज्यूमर सेगमेंट के 20 से ज्यादा ब्रांडों ने जियो सिनेमा के साथ पार्टनरशिप की है। इनमें ड्रीम11, जियो मार्ट, फोनपे, अमेजन, रेपिडो, रुपे, टियागो EV, एपी फिज, ET मनी, कैस्ट्रॉल, TVS, ओरियो, बिंगो, स्टिंग, आजियो, हेयर, लुइस फिलिप जींस, अल्ट्राटेक सीमेंट, प्यूमा, कमला पसंद, किंगफिशर पावर सोडा और जिंदल पैंथर टीएमटी रीबार शामिल हैं।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page