जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को निवेश सलाहकार के तौर पर सेबी की मंजूरी

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को भारत में निवेश सलाहकार के रूप में बिजनेस शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और बीएसई लिमिटेड की मंजूरी मिल गई है। जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिका की ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है। वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले मार्क पिलग्रेम को कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। इससे पहले 27 मई को जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को देश में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को विनियामक से अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जो ब्लैकरॉक के साथ हमारी साझेदारी में एक मील का पत्थर है। चूंकि भारतीय निवेशक व्यक्तिगत वित्तीय समाधानों की तलाश में हैं ऐसे में यह संयुक्त उद्यम विश्व स्तरीय सलाहकार सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने को तैयार है। हमें विश्वास है कि जियोब्लैकरॉक वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय प्रासंगिकता के साथ निवेशकों को सशक्त बनाकर भारत में धन सृजन के भविष्य को फिर से परिभाषित करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्लैकरॉक के मुख्य परिचालन अधिकारी रॉब गोल्डस्टीन ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते निवेश बाजारों में से एक है। जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को ब्लैकरॉक की वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और बाजार में अग्रणी तकनीक का लाभ मिलेगा, साथ ही उसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पहुंच का लाभ भी मिलेगा। इस अनूठे संयोजन की ताकत हमें विश्व स्तरीय, व्यक्तिगत निवेश सलाह प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा कि डिजिटल-फर्स्ट के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली निवेश सलाह को सुलभ और सस्ती बनाने के लिए जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के काम का नेतृत्व करने को लेकर मैं उत्साहित हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम एक ऐसी सेवा का निर्माण कर रहे हैं जो सरल, पारदर्शी और विशेषज्ञता पर आधारित होंगी आज के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कंपनी के मुताबिक जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स का लक्ष्य भारत में लाखों निवेशकों को निवेश समाधान प्रदान करना है। इस लाइसेंस के साथ ही कंपनी, निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए जाने वाले डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों को विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी के ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च के करीब घोषित की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।