जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया जियो–ब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने बाज़ार में एक नया इक्विटी फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका नाम जियो ब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड है। यह फंड शेयर बाजार के अलग-अलग सेक्टर्स में समय-समय पर निवेश का अनुपात बदलकर ग्राहकों को ज़्यादा मुनाफ़ा देने की कोशिश करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया की बड़ी निवेश कंपनी ब्लैकरॉक का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी के मुताबिक, नया फंड ब्लैकरॉक की सिस्टमेटिक एक्टिव इक्विटीज (SAE) रणनीति पर आधारित है। इसमें डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और विश्लेषण का इस्तेमाल कर यह तय किया जाता है कि किस सेक्टर में ज्यादा और किसमें कम निवेश किया जाए। इसका मकसद बाजार के बदलते हालात के अनुसार सेक्टर लीडरशिप में होने वाले बदलाव से फायदा उठाना है। सेक्टर रोटेशन रणनीति से जोखिम को संतुलित करने और लंबे समय में बेहतर रिटर्न पाने में मदद मिल सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड को फ्लेक्सीकैप जैसे कोर इक्विटी निवेश के साथ जोड़कर निवेश के लिए बनाया गया है। यह फंड अलग-अलग शेयर चुनने के बजाय उन सेक्टरों पर ध्यान देता है, जिनमें आगे अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना होती है। इससे निवेशकों को बदलते हालात में ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के मौके मिलते हैं। जहाँ फ्लेक्सीकैप फंड अलग-अलग आकार की कंपनियों के शेयर चुनते हैं, वहीं यह फंड बाजार और अर्थव्यवस्था की स्थिति देखकर समय-समय पर सेक्टरों में निवेश का अनुपात बदलता रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो ब्लैकरॉक के मुख्य निवेश अधिकारी ऋषि कोहली ने कहा कि बीते वर्षों में खपत, तकनीक, भू-राजनीति और ग्लोबल सप्लाई चेन में बड़े बदलाव आए हैं, जिससे सेक्टरों की स्थिति लगातार बदलती रही है। यह फंड निवेशकों को इन बदलावों में भागीदारी का अवसर देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो ब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जनवरी 2026 से खुलेगा और नौ फरवरी 2026 को बंद होगा। यह फंड जियो फ़ाइनेंस ऐप, कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म्स के जरिए देशभर में निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



