जौनसारी लोकगीत जीतू बगडवाल का उठाइए आनंद, सुंदर लोकेशन के साथ किया गया फिल्मांकन
स्वागत फिल्म्स की ओर से पेश है जौनसारी लोकगीत जीतू बगडवाल। इसके गीतकार बाबूराम शर्मा और सीमा चौहान हैं। संगीत बीडी कश्यप ने दिया है। उत्तराखंड की सुंदर वादियों में फिल्माए गए इस गीत में रुद्रा यूपी रॉक्स और वानी चौहान ने अभिनय किया है। प्रोड्यूशर मैनेजर विजय नेगी हैं और निर्माता सुनिता शर्मा हैं।