Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 12, 2024

जन आशीर्वाद यात्रा हो सकती है तो चारधाम क्यों नहीं, आप की नीतियां अपनाना विपक्षियों की मजबूरीः आम आदमी पार्टी

उत्तराखंड में आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बीजेपी सरकार के चारधाम यात्रा खोलने के प्रति उदासीन नजरिए को लेकर सवाल उठाया।

उत्तराखंड में आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बीजेपी सरकार के चारधाम यात्रा खोलने के प्रति उदासीन नजरिए को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने प्रदेश में बंद पडी चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार जनविरोधी सरकार है। इसे जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बंद पडी चारधाम यात्रा ने प्रदेश की आर्थिकी को तोड़ कर रख दिया है। चारधाम यात्रा प्रदेश और हजारों लोगों की आर्थिकी का मुख्य जरिया है, जिसका अनुमानित कारोबार तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये है, लेकिन यात्रा बंद होने से लोगों के साथ राज्य को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
देहरादून में आप मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि एक ओर बीजेपी पूरे प्रदेश में धूमधाम से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, दूसरी ओर उसने अभी तक चारधाम यात्रा पर कोई फैसला नहीं लिया है। इनकी यात्रा के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के लिए भी कोई प्रतिबंध नहीं। जिस चार धाम यात्रा पर पूरे प्रदेश की आर्थिकी टिकी है, उसको लेकर सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है
उन्होंने कहा प्रदेश की कुल जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 25 प्रतिशत से अधिक है। इसमें सबसे बड़ा योगदान चारधाम यात्रा का है। उत्तराखंड के छह जिलों की आर्थिकी चारधाम यात्रा पर बहुत हद तक निर्भर है। इन जिलों में हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी जिले का कुछ क्षेत्र शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं कि चारधाम यात्रा से सिर्फ गढ़वाल के क्षेत्रों में ही इसका असर पडता है, बल्कि ,कुमाऊं मंडल की सीमा से भी बड़ी संख्या में लोग चारधाम यात्रा पर आते हैं। लिहाजा वहां के कारोबार पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने कहा कि एक ओर चारधाम यात्रा बंद पडी है। राज्य और यात्रा से जुडे लोगों को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग ना करके, पंडा समाज और हक हकूक धारियों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। हक हकूक धारी काफी समय से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया है। आप पार्टी पंडा समाज और हक हकूक धारियों का पूर्ण समर्थन करते हुए इस बोर्ड का विरोध करती है। उन्होंने कहा आप की सरकार आते ही पहली कलम से देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा।

आप की नीतियों से लगातार प्रभावित हो रहे लोगः दिनेश मोहनिया
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आप पार्टी का परिवार लगातार बढता जा रहा है और प्रदेश की जनता आप पार्टी पर अपना भरोसा जता रही है। प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद के नेतृत्व में कांग्रेस के महानगर महासचिव अब्दुल रहमान शब्लू समेत 22 अन्य कांग्रेसियों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा। सभी को आप प्रभारी ने विधिवत पार्टी की टोपी पहनाते हुए सदस्यता दिलाई।
इस दौरान आप प्रभारी ने कहा कि आप पार्टी की नीतियों से प्रदेश की जनता लगातार प्रभावित हो रही है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है। इन 20 वर्षों में प्रदेश का जो विकास होना था, वो पहिया थमा हुआ है। अब जनता बदलाव चाहती है और आप पार्टी को प्रदेश की जनता बदलाव के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि काम की राजनीति की जो शुरुआत आप पार्टी ने दिल्ली से शुरु की है वो ही शुरुआत करना अब अन्य दलों के लिए मजबूरी बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली की बातें होने लगी हैं। आप पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश में विकास का एजेंडा स्थापित करेगी।
उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि आज भी कई विपक्षी दलों के नेता पार्टी के संपर्क में है। बीते 3 महीनों में जो राजनीतिक घटनाक्रम बदला उससे कुछ तब्दीलियां हुई हैं, लेकिन अब संपर्क वाले नेताओं की संख्या पहले से ज्यादा ही होगी। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी को एक बताते हुए कहा कि जो सिर फुटव्वल की स्थिति पहले कांग्रेस में थी, वही स्थिति अब बीजेपी में खुलेआम देखने को मिल रही है। इसका परिणाम जल्द ही अब जनता के सामने आएगा।
वहीं आप पार्टी का दामन अपने समर्थकों के साथ थामने के बाद अब्दुल रहमान ने कहा कि उन्होंने आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान सदस्यता लेने वालों में नवीन कोठियाल, वसीम अहमद, सरदार जसवीर सिंह, शाहरुख खान, राव अशरफ, तसलीम, हाकिम खान, हाजी दिलशाद, हाजी शहजाद, नावेद खान, सुरेश कश्यप, शाहिद, शाकिर, अब्दुल, फहीम, शादाब खान, हाजी अशरफ, हाजी शमशार समेत अन्य लोगों ने कांग्रेस का दामन छोडकर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page