रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव के मामले में जल संस्थान का कर्मी गिरफ्तार, पांच साल पहले दून स्थित जल संस्थान में भी हुआ था रिसाव

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। इसकी चपेट में आने से रेस्क्यू टीम में शामिल सीओ सिटी, एसडीएम और सीएफओ समेत 10 अधिकारी और कर्मचारी समेत 43 लोगों की हालत बिगड़ गई थी। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी बबलू कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि वह मोहल्ले के ही वीरपाल के साथ पांच माह से पानी की टंकी पर डेलीवेज पर काम कर रहा है। जहां चारदीवारी युक्त बंद परिसर है। वहीं, घास के बीच में एक सिलिंडर पड़ा था, जिसे उन्होंने कबाड़ी बबलू को बेच दिया था। इस पर पुलिस ने सुरेंद्र और वीरपाल के खिलाफ भी 120बी की बढ़ोत्तरी कर केस दर्ज कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में पुलिस फिलहाल दूसरे कर्मचारी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बबलू और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वीरपाल की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच साल पहले देहरादून में भी हुआ था ऐसा हादसा
करीब पांच साल पहले 17 अगस्त 2017 की शाम को देहरादून में राजपुर रोड स्थित जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। गैस के प्रभाव से चार पुलिसकर्मी और चार बच्चों की हालत खराब होने पर उन्हें आनन-फानन में दून अस्पताल ले जाया गया था। तब रात करीब दस बजे राजपुर रोड स्थित जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हुआ। उस वक्त जल संस्थान के बाहर स्थित चौक पर सीपीयू के चार पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। उन्हें बदबू का आभास हुआ तो वह जल संस्थान के भीतर दौड़े। अंदर जाते ही उनका दम घुटने लगा। उल्टियां आने लगी। फिर भी उन्होंने बेहोशी की हालत में पहुंच चुके चार बच्चों को उठा लिया और बाहर की ओर निकल आए थे। इस हादसे के बाद भी जल संस्थान ने कोई सबक नहीं किया और लावारिश अवस्था में रुद्रपुर में रखा गया सिलेंडर एक बार फिर कई लोगों की जान के लिए आफत बन गया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।