आइपीएस निकला फर्जी, आठवीं पास इस युवक ने महिला डॉक्टर को फंसाया जाल में, फिर हुआ ऐसा
डीसीपी आउटर दिल्ली हरिन्दर सिंह के मुताबिक, आरोपी ने अपने इसी फर्जी आईपीएस प्रोफाइल के जरिये दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से चैट करना शुरू कर दिया। डॉक्टर इस फर्जी आईपीएस के जाल में फंस गई और उसके एकाउंट में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। धीरे-धीरे जब इस फर्जी आईपीएस का राज खुला तो महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। ऐसे मे आरोपी ने महिला को अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए धमकाना शुरू कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी विकास गौतम उर्फ विकास यादव को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से धर दबोचा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी विकास गौतम दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक रेस्तरां में काम करता था। जहां सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे स्टूडेंट आते थे। वहीं से फर्जी आईपीएस बनकर महिलाओं को ठगने का ये तरीका उसने अपनाया। जांच में पता चला है कि आरोपी इसी तरह दर्जनभर हाइप्रोफाइल महिलाओं के साथ लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। इससे पहले भी विकास गौतम यूपी और ग्वालियर में ठगी के आरोप में जेल जा चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।