इंटक की बैठक में कर्मचारियों की मांगों सहित कई प्रस्ताव पारित, 13 मार्च को गैरसैंण में प्रदर्शन में होगी शामिल
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के उत्तराखंड अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह की अध्यक्षता में आज संगठन की बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों की मांगों के साथ ही प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही तय किया गया कि इंटक कल 13 मार्च से गैरसैंण स्थित ग्रीष्मकालीन विधानसभा के समक्ष आयोजित हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन में भागीदारी करेगी। इसके लिए इंटक से जुड़े लोगों से गैरसैंण पहुंचने की अपील भी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय स्थित इंटक के कार्यालय में आयोजित बैठक में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों, श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं पर सार्थक निर्णय नहीं लिया गया को अप्रैल 2023 माह में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 मार्च से को गैरसैण में विधानसभा सत्र हो रहा है। विधानसभा घेरने के लिए उन्होंने इंटक के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गैरसैण में प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित घेराव का इंटक समर्थन करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये प्रस्ताव किए गए पारित
बैठक में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, नियमितकरण तक समान कार्य समान वेतन स्वीकृत करने, प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, निकाय संस्थानों से रिक्त पदों पर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं की भर्ती किए जाने, अंकिता मर्डर के मामले के साथ ही उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी मे करने, कठोर भू कानून, पलायन को रोकने लिए कानून, सिडकुल के विभिन्न उद्योगों से निकाले गए श्रमिकों को तत्काल बहाली, महंगाई पर अंकुश लगाए जाने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तत्काल किए जाने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उपस्थित
बैठक में इंटक प्रदेश महामंत्री एपी अमोली, ओपी सूदी, उपाध्यक्ष विरेन्द्र नेगी, वीके छत्तवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ इंटक के राष्ट्रीय सचिव नीरज कान्त त्यागी, गढवाल मण्डल अध्यक्ष इंटक राकेश, देहरादून जिला अध्यक्ष इंटक अनिल कुमार, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि, मीडिया प्रभारी विक्टर थोमस, देव सिंह पवार, कलीम अहमद, विनोद कुमार पाल, अजब सिंह, अजय शर्मा, नीरज भंडारी, उत्तराखंड रोडवेज से बालेश कुमार, धर्मेंद्र कौशिक, जितेंद्र कुमार, सचिन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।