ओएनजीसी के गेट पर इंटक ने की मीटिंग, संविदा कर्मियों की छंटनी का विरोध, पूर्व मंत्री ने दी चेतावनी
ओएनजीसी में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों की छंटनी के विरोध में आज सोमवार को देहरादून में ओएनजीसी कांटेक्ट इंप्लाइज यूनियन देहरादून की ओर से गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। तेल भवन के गेट पर आयोजित इस बैठक में संविदा कर्मियों को कार्यों से ना हटाने की मांग की गई। इस मौके पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को नए रोजगार सृजित नहीं कर पा रही है। वहीं, जो रोजगार पर हैं, उन्हें भी हटाने की तैयारी की जा रही है। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ओएनजीसी मुख्यालय देहरदून में कार्यरत संविदा कर्मचारी विभिन्न संविदाकारों के अन्तर्गत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रीकल, जनरेटर आपरेटर, एसी प्लॉट आपरेटर, फायर आपरेटर, पम्प आपरेटर, लिप्ट आपरेटर, सुरक्षा सेवाएं, लोडिंग अनलोडिंग परिचर, माली, सफाई आदि के पदों पर करीब 800 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उक्त संविदा कर्मचारियों में तीन वर्ष की संविदा के बाद कुछ कर्मचारियों की छटनी की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। इसका यूनियन पूर्ण रूप से विरोध करती है। इस कार्यवाही के कारण कर्मचारियों एव उनके परिवारों में भय का वातावरण पैदा हो गया है। साथ ही बेरोजगारी का खतरा बना हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गेट मीटिंग में यूनियन के महामंत्री एवं इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, कांस्ट्रेक्ट कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष संदीप रमोला, उपाध्यक्ष मोहन थापा, संगठन मंत्री राज कुमार, प्रचार-प्रसार मंत्री मनोज कुमार, संयुक्त सचिव रमेश थपलियाल, राजेश ध्यानी, मेहरवान सिंह नेगी, नरेश डोभाल, मनोज कुमार, किशन गोदियाल, राजेन्द्र त्रिपाठी, दीपक कुमार, सर्वेश कुमार, सिकन्दर, जय प्रकाश, राजेन्द्र सिह रावत, संजय बहुगुणा, राजेश जोशी, मुकेश शर्मा, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र डिमरी, कैलाश पंवार, उपदेश ढोडियाल, रीना भटट, शीला देवी, माला देवी, गीता देवी,दीपा देवी, आशा एवं प्रतिमा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।