अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जापानी फूड साईंसटिस्ट प्रो. कटसूयोशी अब ग्राफिक एरा में एडजंक्ट प्रोफेसर
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फूड साईंसटिस्ट और हाइड्रोक्लोइड्स एक्सपर्ट प्रो. (डा.) नीशीनारी कटसूयोशी ने आज ग्राफिक एरा को एडजंक्ट प्रोफेसर के रूप में ज्वाईन किया। प्रोफेसर वर्तमान में ग्लाईन ओ. फिलिप्स हाइड्रोक्लोइड्स रिसर्च सेंटर, ह्बाई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाजी में स्पेशयली प्रो. के रूप में कार्यरत हैं। वे इस विश्वविद्यालय के साथ 2013 से जुड़े हैं। प्रो. नीशीनारी ने अपनी डाक्टोरट वाईबरेशनल प्रापटीज ऑफ विस्को इलास्टिक मटीरियल्स विषय में यूनिवर्सिटी ऑफ टोकिया, जापान से की है। इससे पहले उन्होंने अपना स्नातकोत्तर इलैक्ट्रिक बाइरी फ्रिन्जेन्स ऑफ ऑलिमर सलूयशन्स में किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. (डा.) नरपेन्दर सिंह ने प्रो. नीशीनारी का विश्वविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा ये विश्वविद्यालय के लिए एक ऐसेट होंगे। फूट साईंस के क्षेत्र में उनकी आपार ज्ञान और अनुभव हमारे छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी होगा। रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में हम उनसे विषेश मार्गदर्शन की उम्मीद रखते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने लम्बे एकेडमिक कैरियर में प्रो. नीशीनारी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। इसमें जापान का नेशनल फूड रिसर्च इंस्टीट्यूट शामिल हैं। यहां वे टाउलोस स्थित लैबोरेटरी ऑफ सॉलिड स्टेट फिजिक्स ऑफ पॉल सबाटियर यूनिवर्सिटी में विजिटिंग साईंसटिस्ट की तरह कार्यरत थे। उन्होंने लैबोरेटरी ऑफ बायपॉलिमर फिजिक्स ऑफ रिकिन (फिजिकल एण्ड कैमिकल इंस्टीट्यूट), वाको में व्यापक शोध भी किया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।