Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 21, 2024

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पूर्व विधायक राजकुमार की हिदायत, कहा- समय पर सुधार हो, वरना आंदोलन निश्चित

1 min read

देहरादून में राजपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने अस्पतालों की जर्जर अवस्था पर चिंता जताते हुए और अस्पतालों की हालत सुधर की मांग की। उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से कहा कि यदि समय रहते स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि नगर के समस्त अस्पतालों की जर्जर अवस्था बेहद चिंतनीय है। साथ ही उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता कर मांग उठाई की अधर में लटकी रेड क्रॉस बिल्डिंग को शीघ्र पूर्ण किया जाए। इससे आमजन तक कुछ राहत पहुंच सके। साथ ही उन्होंने सेवा से बेदखल किए गए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं वार्ड बॉय समेत आदि को सेवा में वापस लेने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मरीजों को सही उपचार मिलने में उन्हें तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दून मेडिकल कॉलेज में मरीज जब इलाज के आता है तो उसे मात्र पर्ची बनवाने के लिए अस्पताल के दूसरे भवन में भेजा जा रहा है। जहां से पर्ची कटाकर उसे फिर वापस उपचार के लिए पुराने भवन में भेज दिया जाता है। यह सरासर गलत है। मरीज़ को इलाज के नाम पर दर दर भटकाना उचित नहीं है। अतः जहा जिस अस्पताल में इलाज होना हो, पर्ची काटने की व्यवस्था भी वहीं ही की जाए। वैसे भी मरीज को आराम की जरूरत होती है। ऐसे में उसे लंबे चक्कर काटने को मजबूर करना गलत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि इन दिनों वायरल बुखार आदि कई तरह की बीमारियां पैर पसार रही हैं। इसके निवारण एवं उपचार लिए शीघ्र व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जानी चाहिए। फिलहाल साधारण से कोविड टेस्ट की रिपोर्ट निकलने और ऑनलाइन अपडेट होने में ही 4 से 5 दिन तक का समय लग रहा है। जो कतई बर्दाश्त नहीं हो सकता। इसी तरह ब्लड रिपोर्ट, शुगर रिपोर्ट एवं तमाम तरह की जांचों की रिपोर्ट पाने में सामान्य से अधिक समय लग रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि समस्त अस्पतालों की साफ सफाई व्यवस्था अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। गंदगी के अंबार से अनेक बीमारियों का भय रहता है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि समय रहते सारी व्यवस्थाएं दुरस्त की जाए। नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *