महंगाई की मार, 11 दिन में नौ बार बढ़े दाम, इस माह पेट्रोल 3.30 रुपये और डीजल 2.80 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
24 सितंबर, 2021 के बाद जबरदस्त तेजी से तेल के दाम उछले हैं। पिछले सात दिनों से तो देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इस माह में कुल 11 दिन में नौ दिन दाम बढ़ाए गए।
लगातार मूल्यवृद्धि के बाद अब एक राज्य की राजधानी को छोड़कर अन्य स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। देहरादून, चंडीगढ़ और गुवाहाटी भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। सिर्फ रांची एकमात्र राजधानी है जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से कम है। दरअसल, ओपेक प्लस ने उत्पादन में चार लाख बैरल प्रतिदिन से अधिक की बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। एक महीने पहले ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 72 डॉलर प्रति बैरल था। शुद्ध आयातक होने की वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरूप होती है।
प्रमुख शहरों में रेट
आज सोमवार यानी 11 अक्टूबर, 2021 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। नई बढ़ोतरी के बाद यहां आज पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल आज 93.17 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा सकता है।
मुंबई में आज पेट्रोल 29 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 110.41 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। वहीं, डीजल 37 पैसे प्रति लीटर की महंगाई के साथ 101.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। आज की बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 101.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज उपभोक्ता पेट्रोल 105.05 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद पाएंगे, वहीं, डीजल की कीमत 96.24 रुपये प्रति लीटर है।
अपने शहर में ऐसे चेक करें रेट
आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड। आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।