भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से लिया सन्यास, शेयर की इमोशनल वीडियो
One of India’s most successful bowlers across formats, #HarbhajanSingh announced his retirement from all forms of competitive cricket on Friday, 24 December.
Read more here: https://t.co/qozp0eaqR3 pic.twitter.com/g26mnQPrWh
— The Quint (@TheQuint) December 24, 2021
बता दें सिंह ने देश के लिए 103 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनके उन्होंने क्रिकेट के मैदान में 16 बार चार और 25 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया। टेस्ट क्रिकेट में सिंह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन खर्च कर आठ विकेट है। टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 पारियों में 33.4 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 28 T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 24.5 की एवरेज से 25 सफलता प्राप्त की।
गेंदबाजी के अलावा उन्होंने निचले क्रम में देश एक लिए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिंह ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 145 पारियों में 18.2 की एवरेज से 2224 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक निकला। टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए वनडे प्रारूप में 128 पारियों में 13.3 की एवरेज से 1237 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 13 पारियों में 13.5 की एवरेज से 108 रन बनाए हैं।
1998 में खेला था अपना पहला टेस्ट
पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।
2016 एशिया कप में खेला था अपना आखिरी मुकाबला
2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।