अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं भारतीय युवाः शौर्य डोवाल
इंडिया फाउंडेशन के सह संस्थापक शौर्य डोभाल ने कहा कि भारतीय युवा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अर्थव्यवस्था बेहतर बनाने के लिये युवाओं को भविष्य के विचारों पर काम करके एक नए समाज की रचना करनी होगी।
देहरादून में ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में ‘भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शौर्य डोवाल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व और उसके बाद की देश की आर्थिक वृद्धि की तुलना करते हुए कहा कि प्रगति कभी निरन्तर नहीं होती और समय के साथ उसकी रफ्तार बढ़ती है।
आजादी के समय जहां भारत की अर्थव्यवस्था 30 बिलियन डॉलर थी वहीं आज तीन ट्रिलियन डॉलर हो गई है। उन्होंने कहा कि आठ बढ़ते हुए क्षेत्र संचार, उपभोक्तावाद, उद्योग, वित्त, स्वास्थ्य आदि में व्यापार की संभावनाएं हैं और भविष्य पर नजर रखने वाले युवा इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडू जैसे राज्यों को इस वृद्धि का सबसे ज्यादा लाभ होगा। इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की वृद्धि एक समान नहीं होती और देश के युवाओं को जॉब सीकर्स के बदले जॉब क्रिएटर्स बनना होगा।
डोवाल ने कहा कि युवाओं के लिये यह दौर प्रतिस्पर्धा से भरा होगा लेकिन नए अवसरों को तलाश कर युवा पीढ़ी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शौर्य ने कहा कि भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और उनमें से एक भ्रष्टाचार को खत्म करना है जो आर्थिक विकास में मुख्य बाधा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे कदम उठाये गये हैं जो अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में प्रभावी रहे हैं। इनमें से कुछ कदम विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना, भ्रष्टाचार को मिटाना, टैक्स भुगतान को प्रोतसाहित करना आदि शामिल हैं। हाल ही का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से लड़ने में भारत ने दुनिया में एक नई मिसाल कायम की है। भारत दुनिया के उन 6 देशों में शामिल है, जिसने अपनी वैक्सीन बनाई है और फार्मासियुटिकल एक बढ़ता उद्योग है।
छात्रों के साथ इण्टरैक्टिव सेशन के दौरान शौर्य ने कहा कि युवा देश का उज्जवल भविष्य है वो मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ निश्चय से खुद को नये तकनिकियों से जोड़े और बेहतर समाज का निमार्ण करे। इस अवसर पर कुलपति ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला, कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, जनसंचार विभाग की विभागणध्यक्ष हिमानी बिंजोला तिवारी, डीन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डा. विशाल सागर के साथ शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। डायरेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर डा. सुभाष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और एसिसटेंट प्रोफेसर विदुषि ने कार्यक्रम का संचालन किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।