भारत में पति से वीडियो कॉल से कर रही थी बात, तभी रॉकेट के हमले में गई जान, अब तक जा चुकी है 31 लोगों की जान

दुनिया के देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं, फलस्तीनी चरमपंथियों और इजराइल के बीच जोरदार युद्ध चल रहा है। दोनों ओर से बमबारी और रॉकेट से हमले हो रहे हैं। गाजा से फलस्तीनी चरमपंथियों के रॉकेट हमले में इजराइल में 30 वर्षीय भारतीय महिला की मौत हो गई। केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष इजराइल के अशकेलॉन तटीय शहर के एक घर में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी।
इजराइल ने भी किए सैकड़ों हवाई हमले
गाजा पट्टी की सीमा से लगे अशकेलॉन में फलस्तीनी चरमपंथियों ने हमला किया। गाजा के चरमपंथियों ने सोमवार शाम से इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे और मंगलवार रात नौ बजे तक (स्थानीय समयानुसार) हिंसा में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाकर सैकड़ों हवाई हमले किए हैं।
सात साल से इजराइल में रह रही थी भारतीय महिला
ऐसा बताया जा रहा है कि फलस्तीनी चरमपंथियों के हमले में मारी गई भारतीय महिला पिछले सात साल से इजराइल में रह रही थी। उसका नौ साल का बेटा है, जो उसके पति के पास केरल में रहता है।
आश्रय स्थल तक पहुंचने का नहीं मिला समय
स्थानीय मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि भारतीय महिला जिस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की देखभाल करती थी, वह घर पर सीधे गिरे रॉकेट के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रॉकेट हमले की स्थिति में रक्षा के लिए आश्रय स्थल महिला के घर से एक मिनट की दूरी पर है। वह समय रहते जान बचाने के लिए वहां नहीं पहुंच पाई। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के दौरान आयरन डोम बैटरी भी हमले को बीच में नहीं रोक पाई। आयरन डोम बैटरी सभी मौसम में कारगर वायु रक्षा प्रणाली है, जो कम दूरी के रॉकेट बीच में रोककर नष्ट कर देती है। इसमें तकनीकी खामी आने से वह कुछ रॉकेटों को बीच में नहीं रोक पाई और इसी कारण लोग हताहत हुए।
पति से कर रही थी बात, मौत के लिया आगोश में
अशकेलॉन के मेयर टोमर ग्लैम ने बताया कि इलाके के करीब 25 प्रतिशत निवासियों के पास रॉकेट हमले की स्थिति में किसी सुरक्षित जगह पर जाने की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब सामान्य जीवन मिनटों में आपात स्थिति बन जाए, तो सुरक्षित स्थान पर पहुंचना असंभव हो जाता है। भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्का ने मंगलवार को ट्वीट किया-मैं इजराइल की ओर से सौम्या संतोष के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, जिनकी निर्दोष लोगों पर किए गए हमास के आतंकवादी हमले में मौत हो गई। केरल में सौम्या के परिवार ने बताया, जब हमला हुआ उस समय वह अपने पति संतोष से वीडियो कॉल के जरिये बात कर रही थी।
पति ने सुनी जोरदार आवाज
संतोष के भाई साजी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान एक जोरदार आवाज सुनी और अचानक फोन कट गया। इसके बाद हमने वहां पर मलयाली मित्रों को फोन किया। तभी हमें हमले के बारे में पता चला। केरल के नवनिर्वाचित विधायक मणि सी कप्पन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हजारों केरलवासी इजराइल में डर के माहौल में रह रहे हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकारों से इस संबंध में हस्तक्षेप करने की अपील की।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।