विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को भी मिली जगह, देखें टीम की सूची
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत को फाइनल मैच आस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। ये मैच सात जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। फाइनल के लिए भारतीय टीम में रहाणे की वापसी हुई है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे का आईपीएल 2023 में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। रहाणे इस बार आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसीआई ने 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले क्रिकेट के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।