खारकीव में रूस की गोलाबारी में भारतीय छात्र की मौत, राशन की कतार में खड़े होने के दौरान गई जान
यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। इस तरह से रूस के हमले ने भारत को भी जख्म दे दिया है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र का नाम नवीन कुमार है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे।

कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय स्टूडेंट नवीन की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया। छात्र की मौत के कुछ ही समय बाद विद्यार्थियों ने बताया कि मारा गया विद्यार्थी सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाहर निकला था। वह गवर्नर के आवास के पीछे एक फ्लैट में रहा करता था। वह एक घंटे से भी ज़्यादा वक्त से लाइन में खड़ा था, तभी हवाई हमला हुआ, जिसमें गवर्नर हाउस उड़ा दिया गया और वह भी मारा गया।
नवीन की यूक्रेनियन समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे मौत हुई। वह ग्रॉसरी (किराना) शॉप के बाहर लाइन में खड़ा था तभी रूसी सेना की लोगों पर की गई गोलीबारी में मारा गया। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के वीडियो में रूसी सैन्य हमले से हुई व्यापक क्षति हुई है। रूसी और यूक्रेन दूतावासों के साथ खारकीव और संघर्ष क्षेत्र वाले अन्य शहरों से स्टूडेंट सहित भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित रास्ते की जरूरत के मुद्दे को उठाया गया है।
इस बीच, यूक्रेन पर रूसी हमला मंगलवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया है। दोनों देशों के बीच कल की बातचीत नाकाम होने के बाद रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्किव में गोलाबारी तेज कर दी है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तरी इलाके, दूसरे शहर खारकीव और चेर्निहाइव में हमले तेज कर दिया है। घनी आबादी वाले इलाकों में तोप से गोले बरसा रहे हैं। रूसी हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है। रूसी हमले के बाद पांच दिनों में करीब साढ़े तीन लाख यूक्रेनी शरणार्थियों ने पड़ोसी देश पोलैंड में शरण ली है। पोलैंड के उप गृह मंत्री ने मंगलवार को कहा कि रूसी आक्रमण के बाद से लगभग 350,000 लोग यूक्रेन से पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं। इस बीच, भारत ने आज अपने सभी नागरिकों से यूक्रेन की राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने का आग्रह किया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ताजा एडवाइजरी में कहा गया है, छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है। अब तक यूक्रेन से भारत कुल 1922 लोग लौट चुके हैं।
राहुल गांधी ने ट्विट कर जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया। साथ ही भारत सरकार से भारत के लोगों की सुरक्षित निकासी की मांग दोहराई। उन्होंने ट्विट किया कि-एक भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है। हर मिनट कीमती है।
Received the tragic news of an Indian student Naveen losing his life in Ukraine.
My heartfelt condolences to his family and friends.
I reiterate, GOI needs a strategic plan for safe evacuation.
Every minute is precious.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2022