IMA Passing Out Parade: मास्क लगाकर परेड में शामिल हुए जवान, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, भारतीय सेना को मिले 325 अफसर
दिल को छू देने वाला शानदार नजारा। सेना के बैंड की धुन, जवानों का हौंसला। एक साथ बढ़ते कदम। मन में नई उमंग व तरंग के साथ भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम। आइएमए के इस गीत पर कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। अंतिम पग भरते ही जैसे ही जेंटलमैन कैडेट ने चेटबुड भवन में प्रवेश किया, तो आसमान से बारिश के साथ ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने लगी।हल्की हल्की बारिश ने तो मानो जवानों का जोश दोगुना कर दिया। देखने वालों के लिए ये पल रोमांचित करने वाला रहा। इसके साथ ही आज 325 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। उप सेना प्रमुख ले जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली।
बरती गई एहतियात
कोरोना संकट के चलते पासिंग आउट परेड में तमाम स्तर पर एहतियात बरती गई। दर्शक दीर्घा के साथ ही परेड के दौरान भी शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा पालन किया गया। कैडेट के परिवार से दो लोगों को भी परेड देखने की अनुमति दी गई थी। हालांकि पिछली परेड में अभिभावकों को भी कोरोना के चलते आमंत्रित नहीं किया गया था। अमूमन हर मार्चिंग दस्ते में दस कैडेट एक लाइन में होते हैं। इस बार इनकी संख्या आठ रखी गई। ताकि कैडेटों के बीच रहने वाली 0.5 मीटर की दूरी के बजाए दो मीटर की दूरी बनी रहे। इसके अलावा जेंटलमैन कैडेटों के साथ ही सभी सैन्य अधिकारी भी मास्क पहने रहे।
शानदार नजारा देख हर कोई हुआ मंत्रमुग्ध
शनिवार सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। कंपनी सार्जेंट मेजर अभिनव कुटलेरिया, सोनू शर्मा, नागवेंद्र सिंह रंधावा, अक्षत कौशल, नदीम अहमद वानी और रोहित शर्मा ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। इसके बाद परेड कमांडर मज्जी गिरिधर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। युवा सैन्य अधिकारी जब अंतिम पग भर रहे थे तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी।
पुरस्कार विजेता
उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस और अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। वतनदीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जबकि मज्जी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को कांस्य पदक मिला। जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला। इस दौरान आइएमए कमान्डेंट ले जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस बार पास आउट हुए कैडेट
इस बार 325 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। 70 विदेशी कैडेट हैं। इनमें 41 अफगानिस्तान, 17 भूटान, तीन-तीन तजाकिस्तान व वियतनाम, दो नेपाल और एक-एक कैडेट श्रीलंका,मारीशस,मालदीव व म्यांमार से है। इसके बाद भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 62 हजार 956 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2576 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
ये की गई यातायात की व्यवस्था-सुबह 06.45 बजे से 12.45 बजे तक
-परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आइएमए की तरफ जीरो जोन।
-बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आइएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर किया डायवर्ट।
-प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आइएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर किया डायवर्ड।
-विकासनगर और पांवटा साहिब की ओर से देहरादून आने वाले भारी वाहनों को हरर्बटपुर, धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए देहरादून की ओर गए।
-सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा गया।
देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस,शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए धर्मावाला, विकासनगर की तरफ भेजा गया ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।