उत्तराखंड इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारत और बेल्जियम की जोड़ी

उत्तराखंड में खेल के लिए अच्छी खबर है। महिला डबल्स में भारत की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसके साथ ही बेल्जियम की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। देहरादून की शांति टेनिस एकेडमी में ओम फार्म ओपन उत्तराखंड इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है।
महिला डबल्स में भारत की श्रुति अहलावत व सुहिता और बेल्जियम की फ्लो हेलसन व मिर्थि मोइंस की जोड़ी ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल वर्ग में अमेरिका के निखिल निरंजन ने भारत के तोरस रावत को 6-2 व 6-1 से, भारत के दक्ष प्रसाद ने निशांत डबास को 6-4 व 6-5 से, रुशिल खोबला ने रोनिन लोटलिकार को 6-3 व 7-5 से, मानव जैन ने जैशव शिंदे को 7-6 व 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला एकल में भारत की तेजस्वी डबास ने अमेरिका की नव्या को 7-5 व 7-6 से, बेल्जियम की फ्लो हेलसन ने भारत की श्रुति अहलावत को 6-3 व 6-4 से, भारत की संजना ने अंजलि राठी को 7-6 व 6-2 से और भारत की रूमा ने लक्ष्या विश्वानाथ को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष डबल्स में बेल्जियम के एस चौपे व न्यो वेन डिक की जोड़ी ने नेपाल के आरव व अक्की रावत की जोड़ी को 6-0 व 6-4 से और भारत के मानव जैन व अमेरिका के निखिल निरंजन की जोड़ी ने भारत के ध्रुव व विशेष पटेल की जोड़ी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महिला डबल्स में बेल्जियम की फ्लो हेलसन व मिर्थि मोइंस की जोड़ी ने भारत की गार्गी पंवार व रिया की जोड़ी को 6-0 व 6-0 से और भारत की श्रुति अहलावत व सुहिता की जोड़ी ने एच चौधरी व विधि की जोड़ी को 6-4 व 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।