भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में बढ़ोत्तरी, उत्तराखंड में बूस्टर डोज कैंप शुरू
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शुक्रवार 23 दिसंबर को कोरोना के 157 नए संक्रमित और नौ मौत दर्ज, गुरुवार 22 दिसंबर को कोरोना के 185 नए संक्रमित और एक मरीज की मौत, बुधवार 21 दिसंबर को कोरोना के 129 नए संक्रमित और तीन मौत, मंगलवार 20 दिसंबर को कोरोना के 110 नए संक्रमित और तीन मौत, सोमवार 19 दिसंबर को कोरोना के 133 नए संक्रमित और दो मौत, रविवार 18 दिसंबर को कोरोना के 172 नए संक्रमित और पांच मौत, शनिवार 17 दिसंबर को 164 नए संक्रमित और चार मौत, शुक्रवार 16 दिसंबर को कोरोना के 162 नए संक्रमित और शून्य मौत दर्ज की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में राहत, सीएम धामी ने बूस्टर डोज के कैंप का किया अवलोकन
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में राहत है। वहीं, राहत की बात ये है कि 88वें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। चीन, जापान, कोरिया, अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में भी आज से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सचिवालय स्थित बूस्टर डोज कैंप में जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मिले तीन नए संक्रमित
शुक्रवार 23 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले। इससे एक दिन पहले गुरुवार 22 दिसंबर को दो नए संक्रमित मिले थे। यदि टीकारण की बात की जाए तो शुक्रवार को 165 केंद्रों में 2215 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, (खबर आगे भी जारी)-2022.12.23 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7751 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104584 है। इनमें से 100423 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7751 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 333 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। मौत की दर 0.32 फीसद है। रिकवरी दर 96.02 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बूस्टर डोज के लिए लगेंगे नियमित कैंप
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड के बूस्टर डोज के लिए लगाए गए कैम्प का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इसके लिए नियमित कैम्प लगाए जायेंगे। कोविड 19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार से बूस्टर डोज के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए जाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड महामारी पर नियंत्रण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में बैठक की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोविड के जो भी नये मामले आएंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। कोरोना के नए वेरिएंट की देश में दस्तक से उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी कर चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।