उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कई नेताओं को दी संगठन में अहम जिम्मेदारी
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए आज कुछ वरिष्ठ नेताओं को पदों से सम्मानित करते हुए उन्हें पद बांटे हैं। आप प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया से विचार विमर्श करने के बाद आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कुछ अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उन्होंने बताया कि डॉक्टर आर पी रतूड़ी को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी निकाय संगठन, हेम आर्य प्रदेश संगठन सचिव एवं सह प्रभारी जिला नैनीताल, अनूप चौहान प्रदेश संगठन सचिव एवम सह प्रभारी जिला चमोली, पुष्पा रावत प्रदेश सचिव एवं प्रभारी विधानसभा नरेंद्रनगर, चंद्र प्रकाश पुनेडा प्रदेश सचिव एवं प्रभारी विधानसभा पिथौरागढ़, दिनेश सेमवाल प्रदेश सचिव एवं प्रभारी विधानसभा गंगोत्री, समीर रतूड़ी प्रदेश सचिव एवं प्रभारी विधानसभा देवप्रयाग, राजेंद्र प्रसाद जजेड़ी को प्रदेश सचिव एवं प्रभारी विधानसभा कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होने सभी लोगों को इन पदों की बधाई देते हुए कामना की कि सभी लोग पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का कार्य करेगें।





