आप नेता कर्नल कोठियाल के कार्यक्रम में मोदी समर्थक युवती ने किया हंगामा, 13 साल की बच्ची ने भेंट की अपनी गुल्लक
नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ कर दिया। इस कार्यक्रम के तहत में आयोजित जनसभा में उस समय हंगामा मच गया, जब एक मोदी समर्थक महिला मंच पर चढ़ गई। उसने जमकर हंगामा किया। इस पर आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के लिए घोषित प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल को पंद्रह मिनट में ही संबोधन समाप्त करना पड़ा। युवती ने मोदी को निष्ठा से काम करते हुए बताते हुए हंगामा किया। साथ ही आप के कार्यक्रम पर सवाल उठाने लगी। कार्यकर्ताओं ने उसके हाथ से माइक छीन लिया तो रोने लगी। उसने कहा कि मैं कर्नल कोठियाल से कुछ सवाल करना चाहती हूं। इसी बीच पुलिस ने बमुश्किल युवती पर काबू पाकर उसे आयोजन स्थल से दूर किया। जहां महिला ने कर्नल कोठियाल की सभा में हंगामा किया, जिसे भाजपा प्रायोजित बताया गया, वहींं एक 13 साल की बच्ची ने कर्नल के राज्य नवनिर्माण के मिशन में योगदान करते हुए अपनी गुल्लक भेंट की।
हाल ही में आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के हल्द्वानी में पहुंचे थे। जहां उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं के लिए छह बड़ी घोषणाएं की थी। हर परिवार से एक युवा को सरकारी नौकरी, नौकरी लगने तक पांच हजार रुपये बेरोजगार भत्ता देना का वादा किया था। कहा था कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के छहज माह के भीतर एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। इसके बाद केजरीवाल के वादे को अभियान के रूप में आम आदमी पार्टी ने आज शनिवार से नैनीताल में रोजगार गारंटी अभियान की शुरुआत की। इसके तहत युवा घर घर जाकर बेरोजगारी की जानकारी लेंगे। साथ ही लोगों को आप की नीति को बताएंगे।
गांधी चौक नैनीताल पहुंचने पर कर्नल कोठियाल ने गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोजगार गारंटी यात्रा को नैनीताल से फ्लैग ऑफ किया। फिर उन्होंने रामलीला ग्राउंड नैनीताल से जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नैनीताल से है मेरा पुराना रिश्ता है। उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य के लोगों ने अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन अभी भी विकास कोसों दूर है। कांग्रेस और भाजपा ने यहां बीस साल तक जनता को लूटने के सिवाय कुछ नहीं किया। पिछले 20 सालों में उत्तराखंड का विकास रसातल में पहुंच गया है। इसके लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों पॉलिटिकल पार्टियां हैं इसके लिए जिम्मेदार हैं। करप्शन की जड़ें दोनों सरकारों ने बहुत गहरी कर दी हैं।
शनिवार की दोपहर करीब दो बजे पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच एक युवती मंच पर चढ़ गई, जो कर्नल कोठियाल से कुछ सवाल करने लगी। पर कार्यकर्ताओं ने युवती की बात को अनसुना कर दिया। करीब 15 मिनट बाद जब कोठियाल का संबोधन समाप्त हुआ तो युवती माइक छीनने पर उतारू हो गई। भरे मंच से कर्नल कोठियाल से सवाल करने लगी। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने युवती से माइक जीना तो वह भड़क गई। रोते हुए उसने मंच में हंगामा खड़ा कर दिया। इसी बीच कोतवाल प्रीतम सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंच पर पहुंच गए।
बमुश्किल युवती पर काबू पाया और उसे आयोजन स्थल से दूर ले गए। युवती ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि प्रधानमंत्री देश हित के लिए कार्य कर रहे है। उनके खिलाफ बोलना न्यायोचित नहीं है। इस तरह के राजनैतिक आयोजनों में प्रदेश हित की बात तो नहीं होती, पार्टियां महज एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ही करती है।
राजनीतिक आयोजन में किसी अन्य पार्टी समर्थक द्वारा हंगामा किए जाने से आप कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। साथ ही आप नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर इस तरह का विरोध खड़ा करवा रहे हैं। पूछताछ में है युवती ने बताया कि वह मोदी की समर्थक है। मंच से देश के प्रधानमंत्री को लेकर गलत बयान करना न्यायोचित नहीं है।
13 साल की बच्ची ने कर्नल कोठियाल को भेंट की अपनी गुल्लक
नैनीताल में कर्नल कोठियाल से मिलने 13 साल की बच्ची पहुंची। उसने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए कर्नल कोठियाल को अपनी जमा पूंजी की गुल्लक भेंट की। रोजगार गारंटी यात्रा के शुभारंभ के दौरान उत्तराखंड की ‘उन्नति’ के लिए आज नैनीताल में 13 साल की ‘उन्नति’ ने अपना गुल्लक कर्नल कोठियाल को देते हुए इसी उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए अपनी तरफ से भेंट बताया किया। इस पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि अगर 13 साल की ये बच्ची उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना देख सकती है तो आप और हम जैसे लोग क्यों नहीं? उन्होंने कहा उत्तराखंड के इन्हीं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमें बदलाव लाना है, हमें पूरा विश्वास है आने वाला कल उत्तराखंड के लिए बेहतरीन होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।