संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने किए सवाल, धस्माना ने दिए जवाब, नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने पर जोर
देहरादून में दीप लोक कालौनी स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से सवाल किए। इसका उन्होंने जवाब दिया। साथ ही युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई सड़क अगर खराब बन जाये तो खोद कर दुबारा बन सकती है, अगर इमारत खराब बन जाये तो ढहा कर दोबारा बन सकती है, लेकिन आने वाली पीढ़ी अगर खराब बन जाये तो वो दुबारा ठीक नहीं की जा सकती। इसलिए पीढ़ियों के निर्माता शिक्षक को बहुत जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में धस्माना बतौरच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे धार्मिक, जातीय, भाषायी, सांस्कृतिक विभिन्नताओं के देश में शिक्षक का सबसे बड़ा धर्म छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम पढ़ाने के साथ साथ उन्हें नैतिक शिक्षा व देश की सबसे बड़ी विशेषता अनेकता में एकता के सिद्धांत पढ़ाने और समझाने का है। धस्माना ने कहा कि दुख की बात यह है कि आज कई लोगों का काम ही बचपन से बच्चों के मन में धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर जहर बोने का बन गया है। जो राष्ट्र और समाज के लिए बहुत हानिकारक है।
धस्माना ने एक शिक्षिका के प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार के प्रति कांग्रेस बहुत गंभीर है और निश्चित तौर पर पार्टी अपने घोषणा पत्र में इन तीनों ही विषयों पर अपनी नीति जनता के हित में बनाएगी।
एक शिक्षिका के कोरोना काल में पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था व गरीब बच्चों के पास एनरोइड फोन न होने से उनकी शिक्षा पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर सवाल किया। धस्माना ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह यह सुनिश्चित करती की मुफ्त या सस्ते दाम पर बच्चों को फोन उपलब्ध करवाती।
रजनीश मिश्रा के कोविड19 की तीसरी लहर की संभावना व उसके लिए तैयारियों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धस्माना ने कहा कि सबसे बड़ी तैयारी सतर्कता और मास्क साफ सफाई शारीरिक दूरी, भीड़ भाड़ से परहेज और फिर सरकार की अस्पताल ऑक्सीजन व मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त होना है। ये अगर किया गया तो हम मुकाबला कर सकते हैं।
धस्माना ने बच्चों से भी सीधा संवाद किया व उनको तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मास्क व सैनिटाइजर की किट भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नफीस हसन ने और संचालन संचालन मंजू त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में बबिता शर्मा, रफ्त हसन, रजनीश मिश्रा,अजय शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।