उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति के सम्मेलन में विभिन्न संगठनों ने हड़ताल को लेकर बनाई रणनीति

सीटू के राज्य सचिव लेखराज ने बताया कि सम्मेलन में इंटक, सीटू, ऐटक, एक्टू, एचएमएस, बैंक, बीमा, रक्षा, पोस्टल, रेल आदि यूनियनों एवं फेडरेशनों के कार्यकर्ता हिस्सेदारी की। इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, सीटू के प्रान्तीय महामंत्री एमपी जखमोला, ऐटक के प्रांतीय अध्यक्ष एमके त्यागी, एक्टू के संयोजक केपी चंदोला ने कन्वेंशन की अध्यक्षता की। इस अवसर पर इंटक के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने श्रम कानूनों को समाप्त करके चार श्रम संहिताएं बना कर मजदूर वर्ग को मालिको के रहमो कर्म पर छोड़ दिया है। उन्होंने ट्रेड यूनियनों की 28 और 29 मार्च के बंद को पूर्ण सफल बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला ने कहा कि मोदी सरकार ने सार्वजनिक संस्थानों को बेचने का काम कर रही है। आयुध निर्माणियों का निगमीकरण कर उन्हें बेचने की साजिश कर रही है। उन्होंने स्किम वर्कर्स आशा, आंगनवाड़ी, भोजनमाताओ को राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने तक उन्हें न्यूनतम वेतन देने, सामाजिक सुरक्षा देने की लड़ाई को ओर अधिक मजबूत करने की बात कही।
ऐटक उपाध्यक्ष समर भंडारी ने कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से जो श्रम विरोधी कदम उठाए हैं, उनका व्यापक विरोध किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के जरिये मोदी सरकार को झुकने पर मजबूर किया। जो कि संघर्ष का रास्ता खोलता है। इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र की दोनों सरकारों की गलत नीतियों के कारण आज देश का मजदूर आहत हैं। उन्होंने कहा कि सीटू से जुड़ी सभी यूनियने हड़ताल पर रहेंगी। साथ ही इस सरकार का विरोध करेंगी।
इस अवसर पर ऐटक के महामंत्री अशोक शर्मा, एचएमएस से दिनेश कुमार, रक्षा क्षेत्र से जगदीश छिमवाल, किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगा धर नौटियाल ने हड़ताल को किसानों का समर्थन दिया। साथ ही किसान मजदूरों की एकता को मजबूत काने की अपील की। बैंक यूनियन से एसएस रजवार, योजना कर्मियों की नेता चित्रा ने आशा, भोजन माता , आंगनबाड़ी की मांगों को लेकर हड़ताल करने का फैसला किया है।
सम्मेलन में आयुध निर्माणी से अशोक शर्मा, कलीम अहमद, संजीव मावल, बीमा क्षेत्र से नंदलाल, युवा इंटक के जिला अध्यक्ष गगन काकड़ शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा कृष्ण गुंजियाल, शिवा दुबे, मोनिका, अनिशा, सुनीता, चंपा, देवानन्द पटेल, देवराज, दिनेश, मनोज कुमार पाल, दीपक शर्मा, भगवंत पयाल, राम सिंह भंडारी, रवि कुमार आदि कार्यकर्ताओ ने हिस्सेदारी की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।