एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ, शत्रुघ्न सिन्हा दो लाख से ज्यादा वोट से जीते
चार विधानसभा और एक लोकसभा की सीट हुए हुए उपचुनाव की मतगणना में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस, टीएमसी, राजद ने इन चुनाव में जीत दर्ज की।
बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने शानदार जीत हासिल की है। राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 35000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। अमर पासवान को 82562, जबकि बेबी कुमारी को 45909 मत मिले। वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर जीत हासिल कर ली है। इस तरह लोकसभा की 1 और विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।