Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 17, 2026

इप्टा की पहली फिल्म धरती के लाल पर दिखाई जाएगी परिचर्चा, दिखेंगे नामी दिग्गज, होगा प्रीमियर

ख़्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन की पहली फिल्म "धरती के लाल" पर हुई परिचर्चा का प्रीमियर आज मंगलवार यानी कि 10 अगस्त 2021 को शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक होगी।

ख़्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन की पहली फिल्म “धरती के लाल” पर हुई परिचर्चा का प्रीमियर आज मंगलवार यानी कि 10 अगस्त 2021 को शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के फेसबुक पेज (iptaindia) और यूट्यूब चैनल (IPTA India) पर किया जाएगा। ये फिल्म बलराज साहनी, शम्भु मित्रा, जोहरा सहगल, तृप्ति भादुड़ी मित्रा आदि दिग्गज कलाकारों के अभिनय की भी पहली फिल्म थी। यह फिल्म भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) द्वारा बनाई गई पहली फिल्म भी थी और 1943 के बंगाल के भीषण अकाल पर बनी पहली फिल्म भी थी। फिल्म में संगीत विश्व प्रसिद्ध संगीतकार पंडित रविशंकर ने और नृत्य निर्देशन शांतिबर्धन ने दिया था और इसकी कहानी बिजन भट्टाचार्य और कृष्ण चन्दर की लिखी थी।
उत्तराखंड में इप्टा के प्रदेश अध्यक्ष वीके डोभाल ने बताया कि इस फिल्म इस परिचर्चा में “धरती के लाल” और बंगाल के अकाल पर फिल्म के अनेक दृश्य दिखाकर और उनकी व्याख्या कर मुख्य प्रस्तुति देंगे। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ जया मेहता, कवि-लेखक विनीत तिवारी और इप्टा की संस्कृतिकर्मी सारिका श्रीवास्तव इसमें भाग ले रहे हैं। प्रसिद्ध लेखिका एवं योजना आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सैय्यदा हमीद (दिल्ली) फिल्म और अब्बास साहब की जिंदगी से जुड़े प्रसंग सुनाएंगी। चर्चा का संयोजन इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश (लखनऊ) करेंगे। चर्चा में भागीदारी वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी (दिल्ली), तनवीर अख्तर (पटना), शशिभूषण (उज्जैन) आदि करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति ओडिशी नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार किरण सहगल (दिल्ली), इप्टा की राष्ट्रीय सचिव उषा आठले (मुम्बई) सहित देश के सभी भागों से इप्टा के सहयोगियों की रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में जूम एप पर सीमित दर्शकों-श्रोताओं के बीच किया गया था। इसकी रिकॉर्डिंग का सार्वजनिक प्रसारण फेसबुक प्रीमियर के रूप में किया जा रहा है। अब तक इस श्रृंखला में “राही”, “दो बूँद पानी”, “हिना”, “आवारा” एवं “अनहोनी” को केंद्र में रखकर अब्बास की रचनात्मकता और उनके सामाजिक-राजनीतिक सरोकारों पर विस्तृत बातचीत हुई है। इसके वीडियो इप्टा के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर उपलब्ध हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *