बर्फबारी का नजारा देखना है तो उत्तराखंड के इन स्थानों पर चले आइए, संडे को बनाइए फन डे, यहां होगी बर्फबारी
यदि आपको संडे को फन डे मनाना है और पहाड़ों में बर्फबारी का नजारा देखना है तो उत्तराखंड चले आइए। क्योंकि यहां रविवार से एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। दो दिन तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में आप उत्तराखंड आने का प्रोग्राम बना सकते हो।
इन स्थानों में देखने को मिलेगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पांच दिसंबर को फिर से पश्चिम विक्षोभ उत्तराखंड को प्रभावित करेगा। ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी। देहरादून में चकराता के आसपास की पहाड़ियों, टिहरी जिले में सुरकंडा और धनोल्टी में भी कुछ बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसी तरह कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल के आसपास बर्फबारी देखने को मिलेगी। जिलों के भीतरी स्थानों पर मुनस्यारी, पिथौरागढ़, जोशीमठ, औली में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इस दौरान उत्तराखंड में न्यूनतम तामपमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आएगी।
पिछले दो दिन ऐसा रहा मौसम
उत्तराखंड में यदि पिछले दो दिन का मौसम देखें तो अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई और ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी का क्रम शुक्रवार तक जारी रहा। इस दौरान चारधाम समेत अन्य चोटियों पर शुक्रवार की सुबह हिमपात हुआ। मैदानों में दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि, देर शाम तक ज्यादातर इलाकों में मौसम काफी हद तक साफ हो गया था। लेकिन, तापमान में गिरावट बरकरार रहने के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। उधर, केदारनाथ में हुए हिमपात के कारण एक फीट बर्फ जम गई, जिससे यहां पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए। मदमहेश्वर, तुंगनाथ में भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री तक पहुंच रहा है। ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
बारिश से पूरे कुमाऊं में तापमान गिर गया है। सीमांत में चोटियों ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। नंदा देवी से लेकर ओम पर्वत का पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक चुका है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गर्ब्यांग से लेकर लिपुलेख तक, जोहार घाटी में मिलम, मलारी से लेकर खलिया टाप की चोटियां हिमाच्छादित हो गईं हैं। दारमा में नागलिंग से सीपू तक शुक्रवार सुबह हिमपात हुआ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों का तापमान भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे पहुंच गया है।
आगामी मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज चार दिसंबर को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है। इसके बाद अगले दिन पांच दिसंबर को मौसम में फिर बदलाव आएगा। पांच दिसंबर को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। ऐसे में सर्दी लगातार बढ़ती चली जाएगी। यही नहीं, बर्फबारी का सिलसिला भी जारी रहेगा। पांच दिसंबर को तो ढाई हजार मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी की संभावना है। छह को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि बारिश की एक्टिविटी कुछ कम हो जाएगी। सात दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। सात और आठ दिसंबर को हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरा परेशान कर सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।