सीबीआई जाँच कार्रवाई का मानक तो हरीश रावत और हरक को पार्टी से हटाये कांग्रेस: महेंद्र भट्ट
उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस की सीबीआई जाँच की मांग पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यदि सीबीआई जांच ही कार्रवाई का मापदंड है तो सबसे पहले कांग्रेस को पूर्व सीएम हरीश राव और हरक सिंह रावत को पार्टी से निकलना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस दोनों को पार्टी से निकाले तो भाजपा अपने विधायक के मामले मे विचार करेगी। हालांकि, अभी भाजपा विधायक कहीं भी आरोपी नही हैं, जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सीएम को समन जारी हो चुके हैं। भट्ट ने इन्वेस्टर समिट को लेकर 2.5 लाख करोड़ के लक्ष्य को पार करने का दावा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी मुख्यालय में उद्यान प्रकरण को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए भट्ट ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस दोहरा और सुविधावादी रुख अपनाती हैं। जब पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह रावत पर पर स्टिंग मामले में सीबीआई जांच की बात आती है, तो उन्हे सीबीआई पर भरोसा नहीं होता है। जब अनायास किसी भाजपा नेता का नाम सीबीआई जांच में आता है, तो तुरंत उसे दोषी ठहराते हुए उसके इस्तीफे और पार्टी से निकलने की मांग करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुसार यदि सीबीआई जांच को ही इस्तीफे या पार्टी से निकालने का मापदंड माना जाए तो उन्हे पहले ही पूर्व सीएम हरदा और पूर्व मंत्री हरक को अपनी पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने चुनौती दी कि यदि कांग्रेस दोनों को पार्टी ने निकाल देगी तो तो आरोपी न होने न होने के बावजूद वह अपने विधायक पर कार्रवाई को तैयार हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। यही वजह है कि बड़े अधिकारियों को भी आरोप लगने पर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। जहां तक सवाल है उद्यान प्रकरण का तो जैसे ही मामला संज्ञान में आया। मुख्यमंत्री धामी और संबंधित मंत्री ने विभाग के आरोपी मुखिया पर तुरंत कार्यवाही की। विधायक ने भी अपना पक्ष सार्वजनिक किया है और आगे जो भी जांच होगी। उसमे जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निवेश को लेकर पूछे गए कांग्रेस के सवालों का जबाव देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज्य के विकास के लिए निवेश को लेकर कभी गंभीर नहीं रही है। चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में। जहां तक धामी सरकार की बात है, तो वे इन्वेस्टर समिट को लेकर पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़े हैं। सरकार ने सभी क्षेत्रों में संसाधनों की उपलब्धता, जरूरी ढांचागत सुविधाओं को स्थापित कर और निवेशक की मांग पर विस्तृत अध्यन किया है।र इस तैयारी का लाभ हमे मिला है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब तक लगभग 90 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और दिसंबर माह के समिट तक हम लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
अनुभव हीन लोग जब राजनैतिक दलों में संगठन में होते है तो संगठन व सरकार को तथा जनता को नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे मैं केंद्र में ऊँचे पदों पर बैठे लोगों को कहना चाहूंगा कि अनुभव हीन और आपराधिक टाइप लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न सौपें सरकार व सगठन दोनों में क्यूकि ऐसे देश, राज्यों, व समाज को नुकसान उठाना पड़ता है.