टीम इंडिया में नहीं बनी जगह, आयरलैंड की टीम से खेलकर किया धमाका, इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
पंजाब के लिए खेल चुके हैं सिमी
सिमी सिंह का सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था। यहां तक कि सिमी ने पंजाब के लिए अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है, लेकिन वो लगातार अपनी जगह पंजाब की टीम के लिए नहीं बना पाए। पंजाब की टीम से बाहर होने के बाद सिमी ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना छोड़कर आयरलैंड चले गए। सिमी सिंह आयरलैंड पढ़ाई के लिए गए थे, लेकिन वहां जाकर वो एक बार फिर से क्रिकेट खेलने लगे।
टैलेंट के दम पर बनाई जगह
आखिरकार अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अपनी जगह आयरलैंड की टीम में बना ली। साल 2017 में सिमी का इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हुआ। आयरलैंड के लिए सिमी ने 4 मई, 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपना डेब्यू किया था। अब तक सिमी ने 30 वनडे मैचों में 34 विकेट लिए हैं। 24 टी-20 में वह 21 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वनडे में अब सिमी के नाम एक शतक सहीत 543 रन दर्ज है।
साउथ अफ्रीका ने 70 रनों से हराया
तीसरे वनडे में साउथ अफीका ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट पर 346 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड की टीम 47.1 ओवर में 276 रन बनाकर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान ने 177 और क्विंटन डीकॉक ने 120 रनों की पारी खेली। इस कारण साउथ अफ्रीका 346 रन बना पाने में सफल रहा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।