आइसीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, ब्राइटलैंड्स स्कूल की तन्वी शर्मा रहीं उत्तराखंड टापर, ये भी हैं होनहार
पहली बार 2 सेमेस्टर में परीक्षा का आयोजन
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के इतिहास में यह पहली बार है, जब काउंसिल ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सेमेस्टर में किया है। कक्षा 10वीं (ICSE)और कक्षा 12वीं (ISC) सेमेस्टर 1 की परीक्षा का आयोजन नवंबर/ दिसंबर 2022 में किया गया था, जबकि सेमेस्टर 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल/मई 2022 में किया गया।
तन्वी शर्मा रहीं उत्तराखंड की टॉपर
दसवीं के परिणाम में उत्तराखंड के होनहारों ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। देशभर में शीर्ष तीन स्थान पाने वाले 110 छात्र-छात्राओं में राज्य के तीन छात्र-छात्राओं ने बनाई है। उत्तराखंड टापर ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा ने 99.60 प्रतिशत अंकों के साथ देश में दूसरा अंक हासिल किया है। वहीं वेल्हम गर्ल्स स्कूल की किया अग्रवाल व ब्राइटलैंड्स स्कूल के स्वास्तिक पंत 99.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
सेंट जोसेफ्स एकेडमी के शौर्य भसीन ने कॉमर्स के किया कॉलेज में टॉप
दसवीं में सेंट सेंट जोसेफ्स एकेडमी देहरादून में शौर्य भसीन ने कॉलेज में कॉमर्स के छात्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। उन्हें 97.4 फीसद अंक मिले। देहरादून में आशीर्वाद एन्क्लेव बल्लूपुर निवासी शौर्य भसीन के पिता ट्रांसपोर्टर व्यवसायी हैं। शौर्य ने गणित में 100 में 100 नंबर प्राप्त किए। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं रजत
नैनीताल में सेंट जोसफ कॉलेज में 96.8 अंकों के साथ द्वितीय रजत जोशी का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। रजत ने रसायन विज्ञान में 100 प्रतिशत व गणित में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चनोड़ा निवासी हैं। रजत की मां आशा डॉ आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के शहरी विकास प्रकोष्ठ में प्रबंधक हैं। उनके पिता किशोर जोशी नैनीताल दैनिक जागरण में ब्यूरो प्रभारी हैं। रजत ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन स्टेप को फॉलो करें-
1. रिजल्सट चेक करने के लिए बसे पहले छात्र CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए कोर्स ऑप्शन से ICSE 10th Exam 2022 रिजल्ट का चुनें।
3. फिर छात्र यूनिक आईडी, इंडेक्स आईडी और कैप्चा दर्ज कर क्लिक करें।
4.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा।
5. अब छात्र यहां से अपना रिजल्ट चेक करें और प्रिंटआउट निकालें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।