घर बनाने के लिए जमीन देखने जा रहे पर्यटकों की कार पर गिरा बोल्डर, पति की मौत, पत्नी घायल, छत काटकर निकाले बाहर
जानकारी के मुताबिक हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम हरियाणा निवासी व्यवसायी हनुमंत तलवार (55 वर्ष) पत्नी मीना तलवार (55 वर्ष) मुक्तेश्वर में घर बनाने के लिए जमीन खरीदने का प्लान बना रहे थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह जमीन देखने के लिए नैनीताल होते हुए मुक्तेश्वर जाने वाले थे। जहां वह किसी होमस्टे में ठहरने वाले थे। मगर रास्ते में ही हादसा हो गया।
जैसे ही उनकी कार बजून बूढ़ा पहाड़ के समीप पहुंची कि पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर उनकी कार पर गिर गया। हादसे में हनुमंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के कुछ ही देर बाद नैनीताल जा रहे रामनगर कोतवाल आशुतोष सिंह और अन्य कर्मियों ने बोल्डर से वाहन पिचका हुआ देखा। इस पर उन्होंने मल्लीताल कोतवाली और मंगोली चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस पर पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। वाहन की छत पूरी तरह पिचक गई थी। इससे पुलिस को भी शव व घायल महिला को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मचारियों ने कटर से वाहन के दरवाजे और छत को काटकर उन्हें बाहर निकाला। घायल महिला को वाहन से बाहर निकाला और 108 की सहायता से घायल को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाल ने बताया कि मृतक के बेटे को घटना की सूचना दे दी है।
महिला की रीढ़ की हड्डी टूटने से कार से निकालना हुआ मुश्किल
हादसे के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंच गई। मगर महिला की रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। इस कारण उसे वाहन से निकालना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया। इसी बीच वहां से जा रहे जिला अस्पताल अल्मोड़ा में तैनात डा. शुभम अग्रवाल और डा. अंशु अग्रवाल वहां पहुंच गए। उन्होंने महिला को वाहन से निकालने के साथ ही उसे मौके पर प्राथमिक उपचार भी दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।