दून में तवे से वार कर पति और पत्नी की हत्या, महिला पर अधिकार को लेकर बनी विवाद की वजह
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पति-पत्नी को तवे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि तीनों एक साथ रह रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, पटेलनगर क्षेत्र के देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजूरी करने वाली एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे। बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। लड़ाई थी कि सपना ने उनसे शादी की है। बबलू होटल में काम करता था। हरिद्वारी पुताई का काम करता था। पुलिस के मुताबिक हरिद्वारी ने रात ढाई बजे दोनों की तवे से बुरी तरह से पीट डाला।
सहारनपुर निवासी बबलू और सपना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी हरिद्वारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों एक दूसरे को जानते थे। शुक्रवार रात को हरिद्वारी और बबलू ने शराब पी थी। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों के चेहरे को इस कदर कुचला गया कि पहचानना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।