अमेरिका के केंटकी में तूफान ने मचाई तबाही, 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना
दक्षिण पूर्वी अमेरिकी के केंटकी राज्य में विनाशकारी तूफान (tornado) ने भीषण तबाही मचा कर रखा दी है। तूफान की चपेट में आकर कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
गवर्नर ने कहा कि मेफील्ड शहर में एक मोमबत्ती कारखाने में छत गिरने से बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए। गवर्नर ने कहा कि आधी रात से पहले उन्होंने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी। अमेरिका के कई राज्यों में कहर के रूप में तूफान ने तबाही मचाई है। इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन गोदाम के पास कई आपातकालीन वाहन नजर आए। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए है, लेकिन कोलिन्सविले, इलिनोइस की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने फेसबुक पर इसे बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना कहा है। एक अधिकारी ने केटीवीआई-टीवी को बताया कि इमारत ढहने के समय रात की पाली में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों के उसमें होने की आशंका है।
इस बीच अमेजन के प्रवक्ता रिचर्ड रोचा ने शुक्रवार रात एक लिखित बयान में कहा कि हमारे कर्मचारियों और साझेदारों की सुरक्षा और भलाई अभी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उपलब्ध होने पर अतिरिक्त जानकारी साझा करेंगे। इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जर ने कहा कि मेरी प्रार्थना एडवर्ड्सविले के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि हमारी इलिनोइस राज्य पुलिस और इलिनोइस आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी दोनों स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर समन्वय कर रही हैं और मैं स्थिति की निगरानी करता रहूंगा। क्रेगहेड काउंटी के अधिकारी मार्विन डे ने स्थानीय समाचार चैनलों को बताया कि बचाव दल ने इमारत में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया, जबकि इमारत “काफी नष्ट” हो गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।