एसआरएचयू में वन विभाग के सहयोग से वृहद पौधरोपण ‘गो ग्रीन कैंपस’ अभियान, पर्यावरण संरक्षण हमारा मूल कर्तव्य: डॉ. धस्माना
देहरादून में डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में वन विभाग उत्तराखंड के सहयोग से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम ‘गो ग्रीन कैंपस’ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कैंपस में 3300 से ज्यादा फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया जा रहा है। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)मंगलवार को विश्वविद्यालय कैंपस में ‘गो ग्रीन कैंपस अभियान’ का शुभारंभ करते हुए कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर एसआरएचयू का विजन साफ है। इस तरह के अभियान का हिस्सा बनने से लोगों में पर्यावरण संरक्षण को जागरुकता आएगी। डॉ. धस्माना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को मूल कर्तव्य समझकर दूसरों को भी इस संबंध में जागरुक करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वन विभाग उत्तराखंड के रेंज ऑफिसर एनएल डोभाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एसआरएचयू की पहल को सराहनीय बताया। एसआरएचयू के सलाहाकर इंजीनयिर एचपी उनियाल ने बताया कि अभियान के तहत विश्वविद्यालय में आंवला, हरड़, बहेड़ा और शहतुत, जामुन, कचनार, अमलतास व अमरुद के करीब 3300 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभियान को सफल बनाने में गढ़वाल मंडल के मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक, नमामि गंगे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.विजय कुमार, डीएफओ नितेशमणि त्रिपाठी आदि का सहयोग रहा। इस दौरान कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. विनीत महरोत्रा, डॉ. योगेंद्र सिंह, रोशन नौगाईं, अमरेंद्र कुमार आदि ने पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




