होली मिलन पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, अन्य संगठनों ने भी किए कार्यक्रम

होली के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्थाओं की ओर से होली मिलन कार्यक्रमों की धूम मचनी शुरू हो गई है। हालांकि कोरोना फिर से सिर उठा रहा है, ऐसे में कोरोना के तीन नियमों का पालन भी जरूरी है। देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह पर रंगारंग, सांस्कृतिक व लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोक गायक मणि भारती व भारतीय कला कुंज व क्लब सदस्यों के बच्चों ने विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
समारोह का मुख्य आकर्षक बच्चों का मिक्की माउस रहा। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक, राजपुर रोड खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर जपिंदर सिंह, कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, चारधाम अस्पताल के प्रबंधक डा. केपी जोशी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों व लक्की, मेगा व बम्पर ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने दिवंगत सदस्यों को स्मृति स्तंभ पर श्रृ़द्धांजलि व पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात भारतीय कला कुंज के कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गढ़वाली नृत्य बोल दुर्गा, बरसाने की होली, हम गउने न जइबे बालम, होलिया में उड़ेरे, छम छमाछम घुंघुरु बजी, बेडू पाको बारा मासा के साथ ही एकल नृत्य, गढ़वाली, भोजपुरी, कुमांऊनी व हिंदी गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा क्लब सदस्यों के बच्चों ने रिमिक्स डांस पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने मुख्य अतिथियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई और उनके हाथों उपहार प्राप्त किया। बम्पर ड्रा के विजेता नवीन थलेड़ी मेगा ड्रा के विजेता प्रियांक मोहन वशिष्ठ को अतिथि कुंवर जपेन्द्र व डा. केपी जोशी के साथ ही लक्की ड्रा के विजेताओं को क्लब सदस्य परिवारों की महिलाओं ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, संचालन महामंत्री गिरिधर शर्मा व क्लब सदस्य वी के डोभाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक शैलेन्द्र सेमवाल, क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, सम्पे्रक्षक शिशिर प्रशांत, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, अमित कुमार शर्मा, दीपक फरस्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोज सिंह जयाड़ा, विनोद कुमार पोखरियाल के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल की ओर से आज हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नन्हे-मुन्ने बालकों में साढ़े चार वर्ष की परिधि, अनन्या, गुणिका, केवलीन,आद्या, विधि, परिधि जैन ने बहुत ही सुंदर होली के गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।
वहीं देवभूमि उत्तराखंड के वीर रस के कवि श्रीकांत ने होली पर बहुत प्यारा गीत प्रस्तुत किया। कवियित्री महिमाश्री ने पतियों के ऊपर काव्य के माध्यम से व्यंग्य प्रस्तुत कर अंदाज बदल दिया। मुक्तक रुपी क्षणिकाएं प्रस्तुत कर योगेश अग्रवाल ने वर्तमान व्यवस्थाओं पर तंज कसे। होली मिलन समारोह में देवभूमि उत्तराखंड से विशेष रूप से गायक किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और मुकेश की आवाज में गीत गाने वाले कलाकारों में संदीप गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेश गोयल महबूब हसन ने बहुत ही सुंदर होली के गीत प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि होली आपस में मिलने जुलने का और रंगों के माध्यम से खेलने खिलाने का त्यौहार है। जिसे बहुत ही पवित्र भाव से सभी राग देश मिटाकर मिलना चाहिए। समारोह में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ० बीकेएस संजय ने कहा कि होली के दिन हम आपस में गले मिले, रंग लगाये, किंतु किसी प्रकार खींचातानी, नशा अथवा शराबबाजी ना करें। जिससे किसी प्रकार की चोट लग सके। हमें अपनी सावधानी स्वयं ही बरतनी चाहिए।
इससे पहले उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। संरक्षक चंद्रगुप्त विक्रमने होली पर छोटी छोटी कहानियां प्रस्तुत कर सभी का ज्ञान र्धन किया। महासचिव पीडी गुप्ता ने प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया ।
समारोह में फतेह चंद, कमलेश, रितु गोयल, रोशनलाल अग्रवाल, धन प्रकाश गोयल, दिनेश गोयल, सचिन गुप्ता विजय रस्तोगी, आलोक गुप्ता, राजीव गुप्ता, हरिशंकर अग्रवाल, रामकुमार तायल, शोभित अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, डेजी मित्तल, उमा विक्रम, रुचि अग्रवाल, शशि गुप्ता, बीना बंसल, मधु गुप्ता, अभिलाषगुप्ता, अश्वनी खंडूजा आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।