Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 8, 2024

हिंदी पत्रकारिता दिवसः प्रेस क्लब में सूचना महानिदेशक ने रोपा पौधा, आप ने पत्रकारों को किया सम्मानित

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सोमवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस तमाम औपचारिकताओं से इतर पौधरोपण करके मनाया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पत्रकारों को सम्मानित किया।

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सोमवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस तमाम औपचारिकताओं से इतर पौधरोपण करके मनाया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पत्रकारों को सम्मानित किया। देहरादून में परेड मैदान स्थित क्लब में बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक (सूचना) डॉ. रणवीर सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि उप निदेशक केएस चौहान ने क्लब परिसर में पौधा रोप कर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत क्लब सदस्यों को 101 पौधों का वितरण किया जाना है। इस मौके पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से 35 वर्ष तक के युवा पत्रकारों व फोटो जनर्लिस्ट्स को उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रोत्साहित करने को इस वर्ष चार पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
पत्रकारों की मान्यता नियमावली बनेगी व्यावहारिक
प्रदेश में मुख्यधारा के ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को मान्यता मिल सके। इस दिशा में नियमावली को संशोधित किया जा रहा है। भविष्य में तहसील स्तर पर ही मान्यता की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन संबंधी नियमावली को भी ज्यादा व्यावहारिक बनाया जा रहा है। यह जानकारी महानिदेशक (सूचना) डॉ. रणवीर सिंह चौहान और उप निदेशक केएस चौहान ने दी। पौधरोपण के बाद प्रेस क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉ. रणवीर सिंह ने कहा कि वे सरकारी सेवा में आने से पूर्व स्वयं पत्रकारिता के क्षेत्र में आना चाहते थे। संयोग यह है कि आज वह सूचना एवं लोक संपर्क महकमे के माध्यम से पत्रकार परिवार का ही हिस्सा बने हैं।

उन्होंने कहा कि इस परिवार के मुखिया के नाते वे पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए हर तरह से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई कार्य किया जाता है, तो समस्याएं भी आती हैं। लेकिन, कोई भी समस्या ऐसी नहीं होती, जिसका समाधान न हो। डॉ. चौहान ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए जितने भी बजट की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उप निदेशक केएस चौहान ने कहा कि यह सच है कि मुख्यधारा के अधिसंख्य पत्रकार मान्यता से वंचित हैं। इसी को देखते हुए नियमावली का संशोधित ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। सरकार को भेजे जाने से पूर्व इस पर उत्तरांचल प्रेस क्लब से भी सुझाव लिए जाएंगे।

इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने कहा कि राज्य में मुख्यधारा के 90 फीसदी से ज्यादा पत्रकार मान्यता से वंचित हैं। इसलिए, नियमावली में आवश्यक संशोधन जरूरी है। राज्य में 10 वर्ष तक पत्रकारिता करने वाले मुख्यधारा के सभी पत्रकारों को मान्यता देने की व्यवस्था हो। इसके साथ ही पेंशन संबंधी नियमों को लचीला बनाया जाना जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वास्तविक पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए आगामी बजट में प्रावधान करने और राज्य में पूर्णकालिक, अंशकालिक व स्वतंत्र पत्रकारों की वास्तविक संख्या का डाटा एकत्र कर तदनुसार उनके कल्याण के लिए योजनाएं बनाने की भी मांग की।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। इस दौरान क्लब सदस्य व चमनलाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय, पौधरोपण अभियान में सहयोग करने वाले अक्षत जैन भी मंचासीन रहे। क्लब के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य महेश पांडे व राजकिशोर तिवारी, पूर्व महामंत्री गिरधर शर्मा ने अतिथियों को पुष्पकली व स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत किया।
पत्रकारिता दिवस पर आप ने दिया पत्रकारों को सम्मान
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राजधानी देहरादून के कई संस्थानों के प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक और वेब पोर्टल के पत्रकारों और छायाकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आप पार्टी प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, रविन्द्र आनंद, डिंपल सिंह, उमा सिसोदिया, अमेन्द्र बिष्ट, नितिन जोशी मौजूद रहे।
इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आज पत्रकारिता दिवस बडे ही गर्व का दिवस है। यह सभी पत्रकारों और इस क्षेत्र में काम करने वालों के लिए ये खास अवसर है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सामने काम करने के दौरान कई चुनौतियां आती हैं और आप पार्टी इसे बखूबी समझती है। इसलिए आज तमाम पत्रकारों को बुलाकार उनसे हिन्दी पत्रकारिता करने के दौरान कई समस्याओं के बारे में वार्ता हुई।

उन्होंने कहा कि हमने आज सभी पत्रकारों को अपने कार्यालय में बुलाकार उन सभी का सम्मान किया यह हमारी जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा कि आने वाले कल में आप पार्टी की इस प्रदेश में सरकार बनेगी और सरकार बनते ही आप पार्टी पत्रकारों की समस्याओं को कम करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्र भाषा हिन्दी को और भी ज्यादा ताकत मिले इसके लिए आप पार्टी पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलेगी।
उन्होंने कहा कि आज के दिन टिहरी रियासत में रवांई के तिलाडी में 1930 में चक्रधर जुयाल ने राजा की फौज के माध्यम से सैकडों लोगों पर गोली चलवाई थी जो किसी जलियांवाला बाग कांड से कम नहीं था,उस घटना में शहीद हुए सभी शहीदों को भी आज श्रद्वांजलि दी गई। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जो भी सरकारें हक हकूकों पर चोट करने का काम करती हैं चाहे दमन हो या गोलीकांड हो हमें जनपक्ष को मजबूत करना चाहिए और उसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। आप पार्टी ऐसी लडाई भविष्य में भी लगातार लडती रहेगी और जनसरोकारों की रक्षा करने का काम करती रहेगी। इस दौरान वरिष्ट पत्रकार जय सिंह रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page