एचआईएचटी ने अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का किया सम्मान

देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस-2025 के अवसर पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, स्व-सहायता समूह, उद्यमिता और सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के आदिकैलाश सभागार में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहसिक पर्यटन व्यवसायी किरण भट्ट ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि गांव की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बन रही हैं। वे न केवल अपने परिवार बल्कि समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। ग्रामीण महिलाओं को अवसर और संसाधन दिए जाएं, तो वे हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डायरेक्टर ऑपरेशंस साधना मिश्रा ने कहा कि एसआरएचयू और ग्राम्य विकास संस्थान लगातार ग्रामीण महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। आज सम्मानित की गई महिलाएं दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यह आयोजन महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने और समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन्हें किया गया सम्मानित
उषा सिंह, नीलम पांडे, माया शर्मा, लीला उनियाल, रिचा, सुनीता, मीना, शिखा, संध्या, ज्योति, निर्मला बिजलवान और पवनीदीप कौर।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।